Wrestlers Protest: पहलवानों पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर भड़के ललन सिंह, PM मोदी से पूछे- चैन की नींद कैसे सो पाते हैं?
Lalan Singh Statement: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह लगातार केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमलावर हैं. वहीं, सोमवार को उन्होंने पहलवानों के प्रदर्शन मामले को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसा.
पटना: जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर काफी समय से पहलवानों द्वारा प्रदर्शन (Wrestler Protest) किया जा रहा है. वहीं, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) द्वारा जंतर-मंतर से प्रदर्शनकारी पहलवानों को हटाए जाने को लेकर अब राजनीति गरमा गई. विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सरकार पर हमला बोल रहा है. जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. ललन सिंह ने ट्वीट कर पीएम मोदी (PM Narendra Modi) से पूछा है कि जो बेटियां देश के लिए मेडल जीती. आज पुलिस बल से उन्हीं बेटियों को घसीटवा रहे हैं. आप रात में चैन की नींद कैसे सो पाते हैं?
ललन सिंह ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
ललन सिंह ट्वीट कर लिखा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ये भारत की वही बेटियां हैं जिन्होंने देश के लिए मेडल जीता, विदेशों में बड़े शान से तिरंगा लहराया और उसके बाद आपने इनके साथ तस्वीर जारी करवाकर बेटियों के सम्मान की बात की थी, लेकिन आज आप अपने पुलिस बल से उन्हीं बेटियों को तिरंगे के साथ घसीटवा रहे हैं. आपकी सरकार के इस कृत के बाद भी आप रात में चैन की नींद कैसे सो पाते हैं?
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कर रहे हैं प्रदर्शन
शीर्ष पहलवानों ने 23 अप्रैल को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अपना आंदोलन फिर से शुरू किया था. बृजभूषण पर एक नाबालिग सहित कई महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न का आरोप है. विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया सहित प्रदर्शनकारी पहलवानों को रविवार को दिल्ली पुलिस ने तब हिरासत में ले लिया जब उन्होंने नए संसद भवन की ओर बढ़ने की कोशिश करते हुए सुरक्षा घेरा तोड़ दिया. जंतर-मंतर पर नजर आये दृश्यों में पहलवानों और पुलिस अधिकारियों ने एक-दूसरे को धक्का दिया. पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया और जबरदस्ती बसों में बिठाया.
ये भी पढ़ें: Bihar Summer Camp: इस बार गर्मी की छुट्टियों में लगेगा समर कैंप, मस्ती के साथ होगी पढ़ाई भी, जानें नई पहल की बड़ी वजह