बिहार: कटिहार में जलमग्न हुआ अस्पताल, 'यास' ने खोली डिप्टी CM के गृह जिला के 'विकास' की पोल
केवल कटिहार सदर अस्पताल ही नहीं पटना का एनएमसीएच और जयप्रभा, सहरसा का सदर अस्पताल, दरभंगा का डीएमसीएम, गया का एएनएमएमसीएच भी जलजमाव का शिकार दिखा. अस्पताल में पानी भर जाने की वजह से मरीज के परिजन और डॉक्टर हलकान दिखे.
कटिहार: चक्रवात 'यास' का बिहार के कई जिलों में असर देखने को मिल रहा है. पटना, गया, सहरसा, दरभंगा, कटिहार समेत अन्य जिलों में हुई तेज बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. साथ ही सरकार के सभी दावों की भी पोल खोल दी है. बिहार के कटिहार जिले के सदर अस्पताल से जो तस्वीर सामने आई है वो चौंकाने वाली है. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के गृह जिले में अस्पताल जलमग्न दिखा.
घंटों बाधित रहा कोरोना जांच और टीकाकरण का काम
बता दें कि कटिहार में यास चक्रवात की वजह से हुई तेज बारिश के बाद सदर अस्पताल में भी बारिश का पानी प्रवेश कर गया. ओपीडी सहित विभिन्न वार्डों में पानी के कारण डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, मरीजों और उनके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वार्ड में पानी घुस जाने की से बेड पानी में डूब गए. अस्पताल में जलजमाव की वजह से कोरोना जांच और टीकाकरण का काम भी घंटों बाधित रहा. दरअसल, शहर के बैगना स्थित नहर बांध टूट गया था. इस कारण पानी का फैलाव तेजी से होने लगा था.
#WATCH | Waterlogging was seen in the premises of district hospital in Katihar, Bihar due to heavy rainfall yesterday. pic.twitter.com/fKRrryltEk
— ANI (@ANI) May 28, 2021
यास ने ली सात लोगों की जान
केवल कटिहार सदर अस्पताल ही नहीं पटना का एनएमसीएच और जयप्रभा, सहरसा का सदर अस्पताल, दरभंगा का डीएमसीएम, गया का एएनएमएमसीएच भी जलजमाव का शिकार दिखा. अस्पताल में पानी भर जाने की वजह से मरीज के परिजन और डॉक्टर हलकान दिखे. गौरतलब है कि बिहार में चक्रवात यास के कारण कुल सात लोगों की मौत हो गई जबकि चक्रवाती तूफान के मद्देनजर कम दबाव का क्षेत्र बनने से शुक्रवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई.
पटना, दरभंगा, बांका, मुंगेर, बेगूसराय, गया और भोजपुर में चक्रवात से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. एक आधिकारिक बयान में यह कहा गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने व्यक्तियों की मौतों पर दुख जताया है. कुमार ने मरने वालों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि का तत्काल भुगतान करने का आदेश दिया है.
यह भी पढ़ें -
सुशील मोदी का कांग्रेस पर पलटवार, कहा- जिनके राज में पोलियो टीका देने में ढाई दशक लगे वे कर रहे सवाल