गया: 'यास' चक्रवात का बिहार के कई जिलों में असर देखने को मिल रहा है. सूबे के गया जिले में बीते दो दिनों से तेज हवा के साथ ही भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज असपताल के ईएनटी वार्ड में बारिश का पानी घुस गया है. इसके अलावे वार्ड के गलियारे में भी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. 


ब्लैक फंगस के मरीजों को रखने की थी तैयारी


अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर ओपीडो तक बारिश का पानी जा घुसा है. मालूम हो अस्पताल के ईएनटी वार्ड में ही ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए 40 बेड तैयार किए गए हैं. फिलहाल यहां कोई मरीज भर्ती नहीं हैं. दो दिनों पहले तक कोरोना संक्रमित और सन्दिग्ध मरीज ईएनटी वार्ड में भर्ती थे, लेकिन उन्हें एमसीएच बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया है. 


कोरोना के मरीजों को शिफ्ट करने के बाद वार्ड में ब्लैक फंगस के मरीजों को रखने की तैयारी की गई थी. 40 बेड भी लगाए गए थे, लेकिन यास तूफान की वजह से लगातार हो रही बारिश के कारण ईएनटी वार्ड में जलजमाव हो गया है. मरीजों के लिए लगाए गए बेड डूब चुके हैं. 


जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं 


फिलहाल नगर निगम और अस्पताल प्रसाशन की ओर से पानी निकालने की कोशिश की जा रही है. असप्ताल में जलजमाव के संबंध में कर्मचारियों ने बताया कि इस वार्ड में पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था ही नहीं की गई थी, जिस कारण यह स्थिति उत्तपन्न हुई है.


यह भी पढ़ें -


Bihar Corona: आज से बच्चों पर शुरू होगा कोरोना वैक्सीन का ट्रायल, तीन फेज में पूरी की जाएगी प्रक्रिया


बिहार: अस्पतालों की 'बदहाली' पर हमलावर RJD को जेडीयू नेता का जवाब, 'नीतीश इफेक्ट' का पढ़ाया पाठ