Year Ender 2021: विवादित बयानों के सरताज रहे बिहार के नेताओं की फेहरिस्त बड़ी है, ये चार विधायकों ने तो मर्यादा ही लांघ दिया
साल (2021) में अपने विवादित बयानों के चलते ये चार विधायकों ने तो मर्यादा ही लांघ दिया. ये चार नेता ने अपने बयानों के चलते खूब सुर्खियों में रहे.
![Year Ender 2021: विवादित बयानों के सरताज रहे बिहार के नेताओं की फेहरिस्त बड़ी है, ये चार विधायकों ने तो मर्यादा ही लांघ दिया Year Ender 2021: Controversial comments of politicians from bihar in 2021, Four of them have crossed the line Year Ender 2021: विवादित बयानों के सरताज रहे बिहार के नेताओं की फेहरिस्त बड़ी है, ये चार विधायकों ने तो मर्यादा ही लांघ दिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/16/02ee9eddac7c3404361dc9bd0e087cc0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में नेता राजनीति की मर्यादा कब लांघ देंगे ये किसी को पता नहीं है. एक दूसरे के ऊपर पॉलिटिकल बयानबाजी और कटाक्ष के अलावा नेताओं की ओर से व्यक्तिगत टिप्पणी भी खूब की जाती रही है. तकरीबन सभी पार्टियों में राजनीति की मर्यादा भूलने वाले नेताओं की कमी नहीं है. चाहे वो राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप हों या उनके पार्टी के विधायक भाई वीरेंद्र हों या भाजपा के विधायक हरिभूषण ठाकुर हों या JDU के विधायक गोपाल मंडल हों ये सभी अपने विवादित बयानों के चलते खूब सुर्खियां बटोरे हैं.
तेजप्रताप का विवादित बयानों से पुराना नाता है, सालों भर चर्चा में रहते हैं तेज
लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का विवादित बयानों से पुराना नाता है. तेज प्रताप हमेशा अपने विवादित बयानों के चलते ही जाने जाते हैं. बीते कुछ दिनों पहले ही तेज प्रताप ने अपनी पार्टी के ही प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर विवादित बयान दे दिया था. तेज प्रताप सीरीयल विवादित बयान दाता माने जाते हैं. इससे पहले तेज ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार हों या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों के ऊपर ये विवादित बयानों की तीर चला चुके हैं. हाल ही में तेज प्रताप ने सीएम नीतीश कुमार पर एक ओछी बयान दिया था उसके बाद JDU के नेताओं ने भी तेज प्रताप के सामने आकर पलटवार किया. तेज प्रताप ने लालू यादव की सुरक्षा वापस लेने पर केंद्र सरकार समेत नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए तेजप्रताप ने कहा था की नरेंद्र मोदी का खाल उधेड़वा लेंगे.
यह भी पढ़ें- Year Ender 2021: खेसारी के भोजपुरी गाने में बादशाह ने किया रैप, इस साल खूब वायरल हुई ये वीडियो
RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने विधानसभा परिसर में ही भाजपा विधायक को गालियां देने के बाद चर्चा में रहे
विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही शराबबंदी के मुद्दे पर भाई वीरेंद्र और भाजपा विधायक के बीच कहा सुनी हो गई जिसके बाद राजद विधायक ने आपा खोकर BJP के विधायक संजय सरावगी को गालियां दे दी. जिसके कारण दोनों विधायक सुर्खियों में रहे.
बीते कुछ दिनों पहले बांका के एक मदरसे में हुए बम विस्फोट के बाद भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने मदरसों पर विवादित बयान दिया था. और कहा था कि मदरसों में सरकार को ताला लगा देना चाहिए क्योंकि यहां आतंकी पढ़ते हैं. हरी भूषण ठाकुर के ऐसे कई बयान हैं जिसके चलते वे इस साल चर्चा में बने रहे.
ट्रेन के बाथरूम कांड वाले जेडीयू विधायक गोपाल मंडल भी खूब चर्चा में रहे
भागलपुर के गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल हमेशा सुर्खियों में बने रहते है. कभी विरोधियों के ऊपर विवादित बयानों को लेकर तो कभी धौंस जमाने को लेकर लेकिन इस साल गोपाल मंडल अपने विवादित बयानों से ज्यादा बाथरूम कांड को लेकर खूब चर्चा में रहे. गोपाल मंडल पर आरोप लगा था कि दिल्ली जाने के क्रम में वे ट्रेन में अर्धनग्न अवस्था में दिखे जिसके बाद उनके सहयात्री ने विरोध किया तो विधायक गोपाल मंडल उलझ पड़े.ऐसे कई विवाद हैं जिसके बाद है गोपाल मंडल सुर्खियों में रहे.
यह भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)