शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत कसार थाना के वरुणा पंचायत के अंतर्गत मसौढ़ा गांव में उमेश चौधरी पर उसकी पत्नी ने बेटी की पटक कर हत्या कर देने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. यह मामला शुक्रवार का है. वहीं, शनिवार की सुबह उमेश चौधरी की भी लाश पेड़ से लटकी हुई मिली है. सुबह में लाश मिलने पर गांव में सनसनी फैल गई. बेटी की भी जान कल चली गई थी. वहीं, पिता की भी मौत हो गई.


इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया कि उमेश चौधरी का शव शनिवार की सुबह में गांव के लोगों ने पेड़ से लटका देखा, जिसके बाद यह सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. गांव में लाश मिलने पर कई लोग इसे आत्महत्या करार दे रहे हैं. वहीं, कुछ लोग इसे संदिग्ध भी मान रहे हैं. फिलहाल घटना के सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन में जुट गई है.


ये भी पढ़ें- Patna Terror Mission और गजवा-ए-हिंद से जुड़ी बड़ी खबर, SIT के सदस्य को हनी ट्रैप में फंसाने की कोशिश


कसार थाना में पत्नी ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी


बता दें कि उमेश चौधरी की पत्नी बबीता देवी ने कसार थाना में तीन वर्षीय पुत्री सुहानी कुमारी को जमीन पर पिता के द्वारा पटक कर मार देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही थी. बबीता देवी का आरोप था कि पति उसके साथ अक्सर मारपीट करता था. पति के द्वारा मारपीट किया जा रहा था तो वह घर से भाग गई, जिसके कारण तीन वर्ष की बच्ची सुहानी कुमारी रोने लगी तो पिता ने उसे उठाकर जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.


5 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया


इस घटना के एक दिन बाद उमेश चौधरी का शव भी गांव के बगीचे के पेड़ से लटका हुआ मिला है. हालांकि मामले को कई लोग संदिग्ध भी मान रहे हैं, परंतु चर्चा यह भी है कि आत्महत्या का भी मामला हो सकता है. बताया जाता है कि बबीता देवी और उमेश चौधरी को छह बच्चे हैं. इसमें से एक की हत्या पिता उमेश चौधरी के द्वारा कर दी गई थी. वहीं, अब पांच बच्चों के सिर से पिता का भी साया उठ गया. बताया जाता है कि पांच पुत्रियां और एक पुत्र दोनों दंपति को थे, जिसमें एक पुत्री कि कल हत्या की गई थी.


ये भी पढ़ें- Pawan Singh Sawan Song 2022: फिर ट्रेंड में पवन सिंह और शिल्पी राज, सुनें 'गेरुआ ओढ़निया', डायरेक्ट लिंक देखें