Yoga Guru Baba Ramdev: बिहार के इस कोर्ट में योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ परिवाद दायर, मुंगेर से जुड़ा है मामला
Bihar News: बाबा रामदेव मुंगेर में कुछ दिन पहले सभा को संबोधित किया था. इस मामले को लेकर परिवादी तमन्ना हाशमी ने बाबा रामदेव के खिलाफ परिवाद दायर किया है.
मुजफ्फरपुर: योग गुरु (Yoga Guru) बाबा रामदेव (Baba Ramdev) को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. बाबा रामदेव को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. जिले के सीजीएम कोर्ट (CGM Court) में बाबा रामदेव के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है. मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने धारा 195, 295, 298 क, 298ख, 504, के तहत परिवाद दायर कराया है. मुस्लिमों के धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है. वहीं, केस की सुनवाई के लिए मुजफ्फरपुर सीजीएम कोर्ट ने अगली तारीख 16 फरवरी दी है.
परिवादी ने बाबा रामदेव पर लगाया आरोप
मुंगेर में मुसलमानों को लेकर दिए गए एक वक्तव्य को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव पर मुकदमा किया गया है. मुजफ्फरपुर के सीजीएम कोर्ट में दायर इस परिवाद में परिवादी तमन्ना हाशमी ने कहा कि बाबा रामदेव पर मुसलमानों के ऊपर बयान देकर उन्हें आहत करने और बेइज्जती करने का काम किया है. परिवादी का आरोप है कि मुंगेर में बाबा रामदेव ने खुले मंच से कहा है कि इस्लाम का मतलब हिंदू की लड़की को उठाना और धर्म के नाम पर जेहादी बनना होता है.
'16 फरवरी को होगी सुनवाई'
परिवादी तमन्ना हाशमी ने बाबा रामदेव पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने है कहा कि मुसलमानों का काम केवल नमाज पढ़कर आतंकवाद फैलाना है और नमाज पढ़ी और कुछ भी करो. आगे सामाजिक कार्यकर्ता हाशमी ने कहा कि ऐसे बयान से मुसलमानों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचा है. वहीं, अधिवक्ता सूरज कुमार ने कहा कि कोर्ट ने इस मामले को लेकर दिए आवेदन स्वीकार करते हुए 16 फरवरी को सुनवाई के लिए तिथि रखी है. उन्होंने कहा कि धारा 195, 295, 298क, 298ख 504 के तहत परिवाद दायर करवाई गई है जिस पर सुनवाई होनी है.
ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Reaction: बिहार के गालीबाज IAS के दूसरे वीडियो पर तेजस्वी की प्रतिक्रिया, केके पाठक को लेकर कही ये बात