बक्सर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) बुधवार को बिहार के बक्सर छोटका राजपुर गांव पहुंचे. यहां वे करीब तीन बजे पहुंचे और लगभग 35 मिनट तक रुकने के बाद वापस चले गए. इस दौरान उन्‍होंने उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Transport Minister Dayashankar Singh) के पिता स्वर्गीय विंध्याचल सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम के आगमन को लेकर गांव में सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए गए थे. जगह-जगह पुलिस तैनात थी.  


कुछ दिन पहले दयाशंकर सिंह के पिता विंध्याचल सिंह का लखनऊ में निधन हो गया था. बुधवार को उनके पैतृक गांव छोटका राजपुर गांव में श्राद्ध कर्म था. गांव में ही हेलीपैड बनाया गया था. ,जहां आज हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार पर सवार होकर घर पर पहुंचे. करीब 35 मिनट बाद फ‍िर वे वापस चले गए. यूपी सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा क‍ि मुख्यमंत्री का हमारे यहां आना बेहद ही सौभाग्य पूर्ण है. मुख्यमंत्री का यह कार्य कभी भी भूला जा सकता है. योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम की जानकारी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को भी थी, लिहाजा इस दौरान भारी संख्या में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता भी जुटे थे. 


ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: इस लिए PM के सामने भाषण के दौरान अटके थे तेजस्‍वी यादव, RJD नेता श्‍याम रजक और शक्‍त‍ि यादव ने जानिए क्‍या कहा?


सुरक्षा के थे पुख्‍ता इंतजाम 
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बक्सर आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. जानकारी के मुताबिक थ्री लेयर में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई थी. भारी संख्या में पुलिस बलों को लगाता गया था. सुबह से ही पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे थे. इसके अलावा यूपी से भी कई बड़े पुलिस अधिकारी पहुंचे हुए थे. हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्‍थल तक जगह-जगह पुलिस की तैनाती की गई थी. 


ये भी पढ़ें- Presidential Election 2022: हवाई जहाज से आज पटना पहुंचा बैलेट बॉक्‍स, सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम