पटना: बिहार में बीजेपी और जेडीयू नीत एनडीए की सरकार बनने के कुछ दिन बाद अब जेल में बंद लालू प्रसाद यादव को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. राज्य के वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव पर बड़ा आरोप लगाया है. सुशील मोदी ने कहा है कि लालू यादव जेल से एनडीए को तोड़ने की साजिश रच रहे हैं और नेताओं को मंत्री पद का लालच दे रहे हैं.


सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट किया लालू का ऑडियो क्लिप


सुशील कुमार मोदी ने लालू की बातचीत का एक ऑडियो क्लिप ट्वीट करके कहा है, ''लालू यादव ने दिखाई अपनी असलियत. लालू प्रसाद यादव द्वारा एनडीए के विधायक को बिहार विधान सभा अध्यक्ष के लिए होने वाले चुनाव में महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने हेतु प्रलोभन देते हुए.''





वायरल हो रही ऑडियो क्लिप में क्या है?

वायरल हो रही ऑडियो क्लिप में लालू विधायक ललन पासवान से कह रहे हैं," हां पासवान जी बधाई...हैलो, हां सर प्रमाण चरण स्पर्श आपका....अच्छा सुनो हुमलोग तमको आगे भी बढ़ाएंगे वहां पद है मंत्री का, तुम कल स्पीकर का जो चुनाव है उसमें हमलोग का साथ दो, उसके बदले हम एकदम तुमको मंत्री बनाएंगे.....कल सीट को हमलोग गिरा देंगे.....हम पार्टी में हैं सर....पार्टी में हो तो एब्सेंट हो जाओ ना......कोरोना हो गया था....ठीक है स्पीकर हमारा हो जाएगा तो हमलोग देख लेंगे ना......पार्टी में हैं सर थोड़ा सा देखते हैं, विचार करते हैं.....एब्सेंट हो जाओ ना, एब्सेंट हो जाओ तुम पासवान जी.....ठीक है हम बात करेंगे....एब्सेंट हो जाओ.."


विधानसभा स्पीकर के लिए आज होना है चुनाव


दरअसल लालू यादव फोन पर विधानसभा स्पीकर के लिए आज होने वाले चुनाव में पार्टी से बगावत कर पासवान से उनका साथ देने को कह रहे हैं. इसके बदले में उन्हें मंत्री बनाने का लालच भी दे रहे हैं. हालांकि, यह वायरल ऑडियो सत्य है या नहीं इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन इस ऑडियो के सामने आने के बाद सूबे की राजनीतिक गलियारों में बवाल जरूर मच गया है.


यह भी पढ़ें-


टल सकती है लालू यादव की जमानत, CBI ने झारखंड हाई कोर्ट में दाखिल जवाब में किया ये दावा


Bihar Politics: यूपी के बाद अब बिहार सरकार पर दबाव, BJP नेता 'लव जिहाद' पर कानून बनाने की कर चुके हैं मांग