पटनाः कोरोना वायरस का लक्षण है और अस्पताल में भर्ती होने जैसी स्थिति है तो यह खबर आपके लिए है. हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप यह पता कर सकते हैं कि किस अस्पातल में कितने बेड खाली हैं. इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने सरकारी पोर्टल लांच कर दिया है. इसके जरिए लिंक ओपेन कर आप जानकारी ले सकते हैं.


इसके लिए (https://covid19health.bihar.gov.in/DailyDashboard/BedsOccupied) इस लिंक को ओपेन करना होगा. यहां जिलों के अनुसार आप सबकुछ देख सकते हैं. साथ ही संबंधित अस्पताल के नंबर भी हैं जहां फोन कर आप जानकारी ले सकते हैं. इसकी भी जानकारी मिल सकेगी कि आईसीयू बेड कितने हैं और कितने खाली हैं. 


पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन गुरुवार को डीएम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ निजी अस्पताल संचालकों की हुई बैठक में भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों का निर्धारित दर पर इलाज हो. भविष्य में दर को लेकर कोई भी सुझाव हो, तो उसे जिला प्रशासन को सूचना दी जाए. उन्होंने ऑक्सीजन सप्लाई चेन को सुचारू रूप से चलाने और ऑक्सीजन बफर स्टॉक का निर्माण किए जाने का निर्देश भी दिया.


हॉस्पिटल और जिला प्रशासन में बनाए रखें बेहतर तालमेल


इस दौरान उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पताल में कितने बेड भरे हैं एवं कितने बेड खाली हैं, इसका पोर्टल के माध्यम से आम जनता तक जानकारी मिलता रहेगा. रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता को सुचारू करने एवं हॉस्पिटल और जिला प्रशासन में बेहतर तालमेल बनाने के लिए भी निर्देश दिया. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव एवं अन्य पदाधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे.


यह भी पढ़ें- 


आराः पिरो बाजार की सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, धू-धू कर जल गईं 50 से ज्यादा दुकानें


बेतिया में 12 घंटे में दो लोगों की हत्या, एक का गला रेता दूसरे को नहर के किनारे फेंका