बांका: जिले के रजौन थाना क्षेत्र के चकरोशन गांव के युवक की मोबाइल चोरी के आरोप में पीट-पीटकर हत्या (Banka News) कर दी गई है. मृतक की पहचान चकरोशन ग्राम निवासी पप्पू यादव के पुत्र 28 वर्षीय सौरभ कुमार यादव के रूप में हुई है. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना की सूचना पर मौके पर रजौन थाना की पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया. वहीं, इस मामले को लेकर रजौन थाने की पुलिस एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी के गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी कर रही है.


'गांव के लोग सौरभ को बुलाकर उसे अपने साथ ले गए'


मृतक के परिजनों ने बताया है कि पड़ोस के ही एक व्यक्ति ने विश्वकर्मा पूजा के दिन उनके पुत्र सौरभ पर मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाया था. जिसको लेकर उसके साथ मारपीट की गई थी. शुक्रवार की देर संध्या गांव के महेश यादव, दिनेश यादव, बबलू कुमार, डब्लू कुमार आदि ने गायब हुए मोबाइल के मामले में पंचायती करने के नाम पर उसके पुत्र को ले गए, जिसके बाद उसका पुत्र घर लौटकर वापस नहीं आया, काफी देर तक उसके घर नहीं लौटने पर जब उन लोगों से पूछताछ की गई तो बताया कि वह आधा घंटा पहले ही चला गया है. वहीं, शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने भागलपुर-हंसडीहा रेल खंड पर चकरोशन गांव के समीप क्षत-विक्षत अवस्था में सौरभ का शव पड़ा पाया. इसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई.


आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी


मामले की जानकारी मृतक के परिजनों ने रजौन थाने को दी. जानकारी के अनुसार सौरभ कुमार यादव दिल्ली में मजदूरी कर अपना जीवन-यापन करता था. हाल फिलहाल ही वह घर आया था. वहीं, इस मामले को लेकर रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की मां के लिखित आवेदन के आधार पर मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है. मामले की जांच की जा रही है.


ये भी पढे़ं: Bihar News: सोशल मीडिया पर PM व देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला युवक धराया, मुजफ्फरपुर में हुई गिरफ्तारी