बिहारः पटना के दीघा-एम्स फ्लाईओवर के निचले हिस्से में फंसा था युवक, पुलिस ने ऐसे किया रेस्क्यू
पुलिस और फायर विभाग की टीम के प्रयास के बाद युवक की बचाई गई जान.अपराधियों ने युवक से रुपये और ई-रिक्शा को लूटकर उसे पुल के नीचे उतारा.
पटना: राजधानी पटना के दीघा-एम्स फ्लाईओवर के निचले हिस्से में रविवार की सुबह फंसे एक युवक को काफी देर की मशक्कत के बाद उसका रेस्क्यू किया जा सका. इसके लिए पुलिस और फायर विभाग की टीम लगी थी. यह पूरी घटना रूपसपुर थाना इलाके की है. पुलिस उसे चिकित्सक के पास ले गई, जहां उसकी काउंसलिंग की जा रही है.
इस संबंध में रूपसपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है. उसकी पहचान 22 वर्षीय बिट़्टू कुमार के रूप में की गई है. वह मसौढ़ी कर रहने वाला है. वह फ्लाईओवर पर के निचले हिस्से में कैसे फंस गया अभी बता नहीं पा रहा है. सुसाइड के प्रयास की बात से उसने इनकार कर दिया है.
हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म के सहारे युवक को उतारा गया नीचे
बताया जा रहा कि रविवार की सुबह किसी ने रूपसपुर थाने की पुलिस को सूचना दी कि एक युवक फ्लाईओवर से कूदकर जान देने का प्रयास कर रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ भी जुट गई. पुलिस फ्लाईओवर की रेलिंग के पास पहुंच गई, लेकिन युवक तक पहुंचने में दिक्कत हो रही थी. फिर फायर विभाग की टीम हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म के साथ पहुंच गई. इसी बीच पुलिस का एक जवान रस्सी के सहारे उसके पास पहुंचा.
युवक को हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म के जरिए सुरक्षित नीचे उतारा गया. उसने बताया कि वह किराए का ई-रिक्शा चलाता है. उसने बताया कि उसका ई-रिक्शा नहीं दिख रहा है. उसे भी नहीं पता कि वह कैसे आया गया? पुलिस उसके घर वालों से भी बातचीत कर जानकारी जुटा रही है.
हालांकि युवक ने काफी देर के बाद पुलिस से यह कहा कि नहर पुल पर अपराधियों ने उससे सात हजार रुपये और ई-रिक्शा को लूट लिया. इसके बाद अपराधियों ने रेलिंग के नीचे पुल पर उतार दिया और फरार हो गए. पुल की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.
यह भी पढ़ें-
पटनाः अश्लील गाने के मामले में ASP से मिलीं अक्षरा सिंह, नीलकमल सिंह पर दर्ज करा चुकी हैं FIR
बक्सरः गंगा के पानी ने बढ़ाई चिंता, नहाने से भी डर रहे लोग; श्रद्धा के नाम पर छिड़क रहे जल