गया में जर्जर सरकारी भवन में लटका मिला युवक का शव, लोगों ने देखकर कहा- ये तो हत्या है
Young Man Dead Body: थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान विशाल सिंह के रूप में की गई है. पारिवारिक कलह से आत्महत्या की बात सामने आ रही है. वैसे पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है.
Dead Body Found: गया में जर्जर सरकारी भवन के क्वार्टर में फांसी के फंदे से लटका एक युवक का शव मिला. ये शव गया के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के खिरियावां गांव में शनिवार की सुबह जर्जर पड़े सरकारी भवन के क्वार्टर से मिला है. शव मिलने की खबर सुन कर पूरे गांव में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इलाके में हड़कंप मच गया है
घटना की खबर मिलने के बाद आस पास के ग्रामीणों की भीड़ वहां लग गई. मृत युवक की पहचान विशाल सिंह के रूप में की गई है. घटना की सूचना के बाद हड़कंप मच गया है. स्थानीय ग्रामीणों के जरिए मगध मेडिकल थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद घटनास्थल पर मगध मेडिकल थाना पुलिस बल पहुंची है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. मृतक के परिजनो का रो–रोकर बुरा हाल है.
स्थानीय ग्रामीण विशाल सिंह के हत्या की आशंका जता रहे है. दरअसल हत्या का शक इस बात से हो रहा है कि शव पूरी तरह जमीन पर खड़ा था और फांसी का फंदा लगा था. खिरियावां पंचायत के मुखिया राजेश सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के जरिए बताया जा रहा है पारिवारिक झगड़ा से तंग आकर आत्महत्या की है. वहीं घटना के बाद सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर भी डाल दी गई कि एक सरकारी भवन क्वार्टर में युवक का पैर जमीन में सटा हुआ था, साथ ही युवक का हाथ पैंट के पैकेट के अंदर था.
थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने क्या कहा?
वहीं मगध मेडिकल थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान विशाल सिंह के रूप में की गई है. पारिवारिक कलह से आत्महत्या की बात सामने आ रही है. शव को पुलिस कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी है. पुलिस हत्या और आत्महत्या सहित कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः BPSC अभ्यर्थियों को मनाने धरनास्थल पहुंचे अधिकारी, नहीं निकल पाया कोई रास्ता, CM से मिलने पर अड़े छात्र