बिहारः आरा में भाई से झगड़े के दौरान छत से गिरा युवक, सीने में सरिया घुसने से हुई मौत
जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बहोरनपुर ओपी अंतर्गत गौरा गांव में मंगलवार की देर रात हुई घटना.मृतक अशोक चौधरी के अपने भाई जितेंद्र चौधरी को मौके से गिरफ्तार कर पुलिस ने ले गई थाना.
आराः भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बहोरनपुर ओपी अंतर्गत गौरा गांव में मंगलवार की देर रात आपसी झगड़े के दौरान एक युवक छत से गिर गया. छत से गिरने के दौरान नीचे रखा सरिया उसके सीने में घुस गया जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि आनन-फानन में लोग उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ला रहे थे लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था.
मृतक गौरा गांव निवासी सोमारू चौधरी का 35 वर्षीय पुत्र अशोक चौधरी है. घटना की सूचना मिलते ही बहोरनपुर ओपी इंचार्ज घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली. इस घटना के बाद पुलिस ने मृतक अशोक चौधरी के भाई जितेंद्र चौधरी को मौके से गिरफ्तार कर थाने लेकर चली गई.
दोनों भाइयों के बीच सुबह में भी हुआ था विवाद
मृतक अशोक चौधरी के भाई जितेंद्र चौधरी की पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है जिसको लेकर दोनों भाइयों के बीच आपसी विवाद चल रहा था. मंगलवार की सुबह जितेंद्र चौधरी की पत्नी अशोक चौधरी द्वारा लगाई गई सब्जी तोड़ रही थी जिसको लेकर सुबह मं ही दोनों भाइयों के बीच कहासुनी हो गई.
हालांकि बात खत्म हो गई थी, इसी बीच मंगलवार की ही देर रात जब दोनों भाई व उसकी पत्नी छत पर थे तभी विवाद ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया. इसको लेकर दोनों भाइयों के बीच झगड़ा हो गया. इस झगड़े में अशोक चौधरी असंतुलित होकर छत से नीचे गिर पड़ा. गिरने के दौरान नीचे रखा लोहे का सरिया उसके बाएं साइड सीने में धंस गया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया.
शव का सदर अस्पताल में कराया गया पोस्टमार्टम
स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. बावजूद इसके ग्रामीण उसे सदर अस्पताल ले आए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही टाउन थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है.
यह भी पढ़ें-
Coronavirus Third Wave: तीसरी लहर से बचने के लिए बिहार में तैयारी शुरू, नहीं होगी एंबुलेंस की दिक्कत