Bihar News: मुंबई नाव हादसे में मरने वाले 13 लोगों में एक शख्स की पहचान बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले मो. रेहान कुरैशी के रूप में हुई है. वो मुजफ्फरपुर के मुशहरी प्रखंड का रहने वाला था. घटना के बाद परिवार वाले सदमे में डूबे हैं.
बताया जाता है कि मो. रेहान कुरैशी नगर थाना क्षेत्र की एक कपड़े की दुकान में काम करता था. 11 दिसंबर को वे अपने मालिक के साथ घूमने गया था. दिल्ली में घूमने के बाद सोमवार को वहां से मुंबई गया था. वहीं नाव हादसे में उसकी मौत हो गई.
घर का बड़े बेटा था मो. रेहान कुरैशी
मृतक मो. रेहान कुरैशी के पिता मो. सफीक ने बताया कि मुंबई पुलिस की ओर से मुजफ्फरपुर के नगर थाने को सूचना दी गई. इसके बाद नगर थानेदार ने वार्ड पार्षद से संपर्क किया. वार्ड पार्षद ने ही मुझे बताया कि बेटे की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि उनके दो बेटे हैं जिसमें से मो. रेहान बड़ा था. छोटा बेटा अभी पढ़ाई करता है.
बता दें किक मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया और एलीफेंटा केव्स के रूट पर हुए नाव हादसे में अभी भी दो यात्री लापता हैं. लापता लोगों में एक व्यस्क और एक बच्चा है. बुधवार की दोपहर 3:55 बजे नीलकमल कंपनी की फेरी बोट (यात्री नाव) को एक स्पीडबोट ने टक्कर मार दी थी. इसके बाद फेरी का संतुलन बिगड़ गया था और नाव समुद्र में पलट गई थी.
मृतकों को सात लाख रुपये की सहायता
नौसेना ने एक बयान में बताया गया है कि दो यात्रियों के लापता होने का अपडेट मिला है. उनकी तलाश की जा रही है. हादसे के बाद बुधवार की शाम मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में एक विस्तृत बयान जारी किया था. सीएम ने मृतकों के परिवारों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया था. वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों को पीएम राहत कोष से दो लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है.
यह भी पढ़ेंं: बिहार के सभी ग्राम पंचायतों में बनेगा खेल मैदान, सीएम नीतीश ने किया निर्माण कार्य का शुभारंभ