Nalanda News: युवक नालंदा से किशोरी को लेकर भागा पटना, होटल में किया यौन शोषण, अब मामला पहुंचा थाना
Bihar News: मामला चंडी थाना क्षेत्र का है. किशोरी पटना के एक होटल में प्रेमी के साथ दस दिन तक रही फिर प्रेमी ने धोखा देकर फरार हो गया. किशोरी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
Nalanda News: नालंदा चंडी थाना इलाके की रहने वाली एक किशोरी को प्यार के बाद शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि किशोरी शादी के झांसे के बाद घर से भाग गई. पटना के एक होटल में प्रेमी के साथ शादी कर दस दिन तक रही फिर प्रेमी ने धोखा देकर शुक्रवार को फरार हो गया. यह प्यार की कहानी मजह महीने भर की थी. अब किशोरी न्याय की गुहार लगाने के लिए परिजन के साथ थाना पहुंची है.
बुआ के घर रहती थी किशोरी
बताया जा रहा है कि किशोरी इंटर में पढ़ाई करती थी. छात्रा अपने घर पर न रह कर गया जिला के बथानी थाना अंतर्गत एक गांव में अपनी बुआ के घर रहती थी. इस गांव के एक युवक से उसे प्यार हो गया और दोनों भाग गए. युवक छात्रा की बुआ के घर का बगल के रहने वाला है. युवक और छात्रा एक ही साथ ट्यूशन में पढ़ाई करते थे. इस दौरान दोनों में बातचीत हो गई थी. छात्रा बुआ के यहां रहती थी, लेकिन उसके पास मोबाइल नहीं था. युवक ने महंगे मोबाइल फोन छात्रा को दिया और लगातार दोनों के बीच घंटों बातचीत होने लगी.
लगातार बातचीत होने के बाद दोनों ने घर से भागकर शादी रचा ली. इसके बाद प्रेमी उसे पटना लेकर चला गया जहां एक होटल में दस दिनों तक अपने साथ रखा. इस दौरान उसका यौन शोषण किया. किशोरी से लड़ाई करने के बाद शुक्रवार को युवक उसे छोड़कर फरार हो गया तब किशोरी आत्महत्या के लिए रेलवे ट्रैक पर गई थी जहां ग्रामीणों की नजर गई तो उसे बचा लिया. वहीं, युवक ने शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. इस कारण किशोरी घर लौटना नहीं चाहती थी. आत्महत्या से रोकने वाले ग्रामीणों ने नाबालिग के परिवार को कॉल कर इसकी जानकारी दी. परिजन मौके पर पहुंचकर किशोरी को थाना लेकर पहुंचे फिर मामले का खुलासा हुआ.
पुलिस का आया बयान
चंडी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि छात्रा के आवेदन मिले हैं. जांच की जा रही है. जांचोपरांत दोषी पर कार्रवाई की जाएगी. छात्रा ने आवेदन में बताया है कि प्यार के बाद शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया गया है. शादी का वीडियो भी युवक सोशल मीडिया पर वायरल किया है. पूरे मामले की जांच के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है.
ये भी पढ़ें: Bihar Teacher News: गोपालगंज में 410 शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, शिक्षा विभाग ने मांगी डिटेल्स, मचा हड़कंप