Youth Shot Dead In Banka: बांका में दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली गई. बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत रेफरल अस्पताल बौंसी के पीछे सिराय में ये घटना हुई है. युवक की पहचान बौंसी के आचारज मोहल्ले निवासी अशोक कुमार सिंह के एकलौते पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ मिट्ठू सिंह (24 वर्ष) के रूप में हुई है.
घटना के बाद परिजनों में कोहराम
घटना के बाद मृतक अभिषेक कुमार के परिजनों में मातमी सन्नाटा व इलाके में दहशत का माहौल है. इधर स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल से गोली के चार खोखे एवं मृतक के मोबाइल को भी बरामद किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेजते हुए स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. सूत्रों के मुताबिक तीन बाइक पर सवार करीब आठ अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
वहीं अभिषेक कुमार के सम्बंध में बताया जा रहा है कि कई थाने में कई मामले में वह आरोपी होने के साथ ही कुछ माह पूर्व ही जेल से छूट कर बाहर आया था. युवक की हत्या आपसी रंजिश में होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. अपराधियों ने युवक के सिर के पिछले हिस्से में गोली मारी है. घटना को लेकर मृतक अभिषेक की मां ने बताया कि उसका पुत्र कुछ दिन पूर्व ही बेंगलुरु से वापस आया है. बुधवार को दिन में नहा-खाकर घर में था, कोई युवक जिसे वह पहचानती नहीं है, बाइक से उसे बुलाकर ले गया उसके बाद उसकी मौत की खबर मिली है.
मामले की छानबीन में जुटी है पुलिस
इधर बौंसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी, बौंसी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार और एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. बौंसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी ने बताया कि इस हत्याकांड को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी चल रही है. अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस एफएसएल की टीम के साथ छापेमारी में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Crime: 300 मीटर तक दौड़ा- दौड़ा कर मारी गोली, मोतिहारी में निजी स्कूल के संचालक की निर्मम हत्या