आराः रविवार से बिहार में 18 वर्ष से 44 वर्ष के युवाओं को वैक्सीन दी जाने लगी है. पहले दिन ही बढ़-चढ़कर आरा में युवाओं ने इस अभियान में हिस्सा लिया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में युवाओं की भीड़ देखने को मिली. लोग टीकाकरण के लिए जागरूक दिखे यही वजह है कि यहां केंद्र के खुलते ही काफी संख्या में युवा पहुंच गए थे. 


इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा. उसके बाद अपनी बारी का इंतजार करते हुए टीका लिया. केंद्र पर पुलिस बल के साथ हॉस्पिटल के सुरक्षा कर्मी भी मौजूद थे जिन्होंने सबको सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वैक्सीन लेने के लिए कहा. वैक्सीन लेने के लिए युवक-युवतियों की भीड़ सदर अस्पताल स्थित लावारिस सेवा केंद्र परिसर पहुंच गई थी.


सुबह दस से शाम पांच बजे तक लें वैक्सीन


भीड़ को नियंत्रित करने के लिए टाउन थाना पुलिस को बुलाया गया. इसके बाद पुलिस ने भीड़ को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए लाइन लगवाया. लावारिस सेवा केंद्र स्थित वैक्सीनेशन सेंटर के इंचार्ज रामाकांत सिन्हा ने बताया कि वैक्सीन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होगा. 18 से 44 वर्ष के लोगों को आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.


वैक्सीन लेने आई एक महिला ने बताया कि टीका लेना जरूरी है, लेकिन डर भी लग रहा है. उन्होंने बताया कि यह बीमारी नई है. वैक्सीन भी नई है इसलिए डर लग रहा है. आरा शहर के मौलाबाग मोहल्ले में पीएचसी पर टीका लेने आए लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा. पुलिस या सुरक्षाकर्मी नहीं दिखे. भीड़ के साथ खड़े दिखे और टीकाकरण करवाया.


यह  भी पढ़ें- 


बिहारः ओसामा से मिले जेडीयू एमएलसी, कहा- लालू परिवार ने शहाबुद्दीन को केवल इस्तेमाल किया


किसने #ResignMangalPandey की शुरुआत की जिससे एक नंबर पर ट्रेंड हुए स्वास्थ्य मंत्री? जानिए मामला