पटना: वैक्सीनेशन के पहले दिन युवाओं में दिखा उत्साह, 15 केंद्रों पर कुल इतने लोगों ने लिया टीका
पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने संचालित टीकाकरण का निरीक्षण कर सिविल सर्जन को केंद्रों पर सुचारू व्यवस्था रखने के लिए कहा. वहीं, मौके पर मौजूद जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को सभी केंद्रों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने का सख्त निर्देश दिया.
![पटना: वैक्सीनेशन के पहले दिन युवाओं में दिखा उत्साह, 15 केंद्रों पर कुल इतने लोगों ने लिया टीका youngsters show enthusiasm on first day of corona vaccination in patna at 15 center ann पटना: वैक्सीनेशन के पहले दिन युवाओं में दिखा उत्साह, 15 केंद्रों पर कुल इतने लोगों ने लिया टीका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/09/b5ab4ae0f897756a1c02bbbc6f719d11_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः रविवार से 18 से लेकर 44 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ. पटना जिले के 15 केंद्रों पर टीकाकरण हुआ. रविवार को पहले दिन 1600 का लक्ष्य रखा गया था जबकि 1376 लोगों ने ही टीका लिया. टीकाकरण के लिए केंद्रों पर युवाओं में उत्साह दिखा.
जिलाधिकारी ने जिले के 18 से 44 वर्ष तक के लोगों के लिए कहा कि टीकाकरण के लिए ऑनलाइन निबंधन कराना होगा. इसके बाद निर्धारित तिथि और समय के अनुसार केंद्र पर जाने की अपील की. उन्होंने कहा कि इसका ख्याल रखा जाए कि केंद्र पर अनावश्यक भीड़ न हो. 10 मई से 53 केंद्रों पर टीकाकरण होगा.
कई टीकाकरण केंद्रों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
इधर, रविवार को जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने टीकाकरण केंद्रों का जायजा लिया. उन्होंने राजकीय कन्या मध्य विद्यालय (अदालतगंज) डीबीआरके जालान सीनियर सेकेंडरी स्कूल (पटना सिटी), न्यू गार्डिनर अस्पताल, जयप्रभा अस्पताल, गुरु गोविंद सिंह अस्पताल (पटनासिटी) समेत कई अन्य केंद्रों का निरीक्षण किया.
उन्होंने 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के संचालित टीकाकरण का निरीक्षण कर सिविल सर्जन को केंद्रों पर सुचारू व्यवस्था रखने के लिए कहा. वहीं, मौके पर मौजूद जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को सभी केंद्रों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने का सख्त निर्देश दिया. गौरतलब हो कि सरकारी दिशा निर्देश के अनुरूप टीकाकरण एवं कोविड जांच के लिए अलग-अलग केंद्र बनाया जाना है. टीकाकरण अभी स्कूल/कॉलेज के भवन में कराया जाना है. इसके लिए जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को सूची तैयार कर प्रस्तुत करने के लिए कहा है.
जिन 15 केंद्रों पर पहले दिन टीकाकरण किया गया उनकी लिस्ट
- गर्दनीबाग अस्पताल
- न्यू गार्डिनर हॉस्पिटल
- लोकनायक जयप्रकाश हॉस्पिटल
- गुरुगोविंद सिंह अस्पताल, पटना सिटी
- दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल
- फुलवारीशरीफ पीएचसी
- जयप्रभा अस्पताल
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, फतुहां
- शहरी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र, मारुफगंज
- यूपीएचसी, शास्त्रीनगर
- यूपीएचसी, रूकनपुरा
- यूपीएचसी मुख्य सचिवालय
- गर्दनीबाग 6सी
- यूपीएचसी, कौशलनगर
- यूपीएचसी, गुलजारबाग
यह भी पढ़ें-
बिहारः कोरोना में मानेने को तैयार नहीं लोग, अब मुजफ्फरपुर में जमकर लगे बार-बालाओं के ठुमके
बिहारः ओसामा से मिले जेडीयू एमएलसी, कहा- लालू परिवार ने शहाबुद्दीन को केवल इस्तेमाल किया
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)