बर्थडे पार्टी में 'तमंचे पर डिस्को', बंदूक हाथ में लेकर युवक ने लगाए ठुमके, VIRAL वीडियो के जांच में जुटी पुलिस
मामले में कृष्णागढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है. लेकिन वीडियो में रिवॉल्वर लेकर डांस कर रहे युवक की पहचान कर ली गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
आरा: बिहार के भोजपुर जिले में एक बार फिर तमंचे पर डिस्को का वीडियो सामने आया है. मामला जिले के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सरैया बाजार का है, जहां बर्थडे पार्टी में रिवॉल्वर के साथ एक युवक के डांस करने का वीडियो सामना आया है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक डीजे की धुन पर अपने हाथ में रिवॉल्वर लहराते हुए डांस कर रहा है. वहीं, उसके इर्द गिर्द डांस कर रहे कुछ लोगों द्वारा युवक से रिवॉल्वर छीनने की कोशिश की जा रही है. फिर भी वो मानने को तैयार नहीं दिख रहा है.
वीडियो के जांच में जुटी पुलिस
वायरल वीडियो के बारे में बताया जाता है कि कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सरैया बाजार में एक बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया था. उसी बर्थडे पार्टी में सरैया गांव निवासी सुनील साह का बेटा सागर कुमार हाथ में रिवाल्वर लेकर खुशी में डांस कर रहा है. वहीं, इस मामले में कृष्णागढ़ थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है कि वीडियो कहा की है. लेकिन वीडियो में रिवॉल्वर लेकर डांस कर रहे युवक की पहचान कर ली गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
सिपाही का ठुमके लगाते वीडियो वायरल
बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है. आरा में अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं. आरा ही नहीं बिहार के अन्य जिलों में भी वीडियो वायरल होते रहते हैं. ताजा मामला बिहार के समस्तीपुर जिले का है, जहां कांस्टेबल के बार बालाओं के साथ ठुमके लगाने का वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में स्टेज पर खड़ा सिपाही बार-बालाओं के साथ ‘दारोगा जी चोरी हो गई’ गाने पर जमकर ठुमके लगाते दिख रहा है.
ऐसे में सवाल उठता है कि जब कानून के रखवाले ही उसका उल्लंघन करेंगे तो फिर आम जनता क्या करेगी. यह वीडियो समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ओपी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है लेकिन इस मामले में कोई भी अधिकारी बयान नहीं दे रहा है.
यह भी पढ़ें -
In Pic: आईजीआईएमएस में तड़पने के बाद मोना राय की हुई थी मौत, जांच के लिए CCTV और कॉल डिटेल सहारा