Youth Hostage Divorced Wife Purnea: पूर्णिया में प्रोफेसर कॉलोनी में सुबह-सुबह उस समय गोलियों की तड़तड़ाहट और चार घंटे का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब एक तलाकशुदा पति अपनी पत्नी से मिलने उसके मायके पहुंच गया. उसने पत्नी को बंधक बनाया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगा. पत्नी डर से दूसरे कमरे में कैद हो गई. पति घर के अंदर ही हॉल में दो देसी कट्टा लेकर सर पर ताने बैठा रहा. पुलिस को चार घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, तब जाकर शातिर तरीके से जाल बिछाया और युवक को धर दबोचा.


पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा 


युवक के पास से दो देसी कट्टा और छह जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. घर के बाहर सदर एसडीपीओ और तीन थाना की पुलिस हाथ में लोडेड पिस्टल लेकर इंतजार करती रही थी. पूर्णिया केके हाट थाना क्षेत्र अन्तर्गत डीआईजी चौक स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में एक युवक ने सुबह से ही हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया. दो-दो देसी कट्टा लेकर न सिर्फ अपनी पत्नी को बंधक बना लिया बल्कि छह राउंड फायरिंग भी की. युवक के हाथ में दो-दो पिस्टल थामा विजुअल भी नजर आ रहा है. आखिरकार कुछ पुलिस वाले और स्थानीय लोगों के समझाने के बाद जब युवक थोड़ा नरम हुआ तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया और दोनों पिस्टल छीन लिया.


दरअसल बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र के भटोतर का रहने वाला मनोहर की शादी 2014 में हुई थी और 3 साल पहले उसका तलाक हो गया था. सोमवार की सुबह करीब 6 बजे वो देसी कट्टा लेकर युवती के घर पहुंचा और फिर ताबड़तोड़ गोलियां हवा में बरसा दी. घर में युवती अपनी मां के साथ थी. मनोहर के इस रूप को देखते हुए वो अंदर कमरे में बंद हो गई. इधर मां मौका देखकर मनोहर के चुंगल से फरार हो गई और अपने बगल वाले गोतनी सुशीला भारती के घर जा पहुंची. सुशीला ने तुरंत पुलिस को कॉल लगा दिया. इधर युवक घर को चारो तरफ से बंद कर लिया और अंदर हॉल में दो देसी कट्टा अपने सिर पर तान कर बैठ गया.


करीब 4 घंटे के बाद पुलिस के अधिकारी और कुछ स्थानीय लोगों ने उनके साथ बातचीत शुरू की. मनोहर हथियार अपने सिर पर लगाए बैठा रहा. लंबी वार्ता के बाद जब युवक थोड़ा नरम होता दिखा तो पुलिस ने जाल बिछाया और बातों में उलझा कर दबोच लिया फिर उसे युवती को घर से रिकवर करके बाहर निकाला गया. आरोपी युवक मनोहर ने बताया कि आज सुबह वे अपनी पत्नी से बात करने आया था, लेकिन जब वह बात नहीं मानी तो उसने अपनी जान देने के लिए पिस्तौल का सहारा लिया.


मनोहर ने कहा कि उसने अंतर्जातीय लव मैरिज किया था, जिसका परिवार वाले विरोध कर रहे थे. पत्नी भी उसका साथ नहीं दे रही थी. लिहाजा उसके सामने कोई चारा नहीं था, अब युवक बाकी की जिंदगी जेल में ही रहना चाह रहा है. घटना के संबंध में पूर्णिया के सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि युवक पूरी तरह से परेशान नजर आ रहा है और इसको काउंसलिंग की जरूरत है. इसने लगभग 5 घंटे तक पुलिस को परेशान किया.


युवक की करवाई जाएगी काउंसलिंग


पुलिस के सामने बड़ी चुनौती थी कि सुरक्षित युवक और परिवार को बचाना. बहरहाल युवक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सदर एसडीपीओ ने कहा कि पकड़े गए युवक की काउंसलिंग करवाई जाएगी उसके बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.


ये भी पढ़ेंः Jitan Ram Manjhi: जीतन राम मांझी ने उपचुनाव को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान, कहा- 'इमामगंज सीट पर...'