Bihar Police: सासाराम पुलिस फायरिंग मामले में DSP और सिपाही पर एक्शन, अब मामले की जांच करेगी CID
Sasaram Firing: ट्रैफिक पुलिस पर आरोप है कि आवेश में आकर पुलिस की ओर से गोली चला दी गई. गोली लगने से शिवसागर निवासी राणा ओम प्रकाश सिंह उर्फ बादल कुमार सिंह की मौत हो गई.
Police Firing In Sasaram: बिहार के रोहतास जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक जन्मदिन की पार्टी में कथित रूप से पुलिस के जरिए चलाई गई गोली से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य लोगों घायल हुए हैं. इस मामले की जांच अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) को सौंप दी गई है. इसके अलावा आरोपी पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) को भी तत्काल मुख्यालय में रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है.
सीआईडी को सौंप गई मामले की जांच
सरकार ने इस मामले में फैसला लेते हुए जांच का जिम्मा अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) को सौंप दिया है. इसके अलावा पुलिस उपाधीक्षक आदिल बिलाल तथा सिपाही चंद्रमौली नागिया को मुख्यालय वापस बुला लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के अधार पर पूरे मामले की जांच की गई है. अब आगे की जांच सीआईडी करेगी. इस मामले में काफी हंगामें के बाद सरकार ने इसकी जांच सीआईडी से कराने का निर्णय लिया.
निजी कैंपस में चल रही थी पार्टी
दरअसल, बीते शुक्रवार की रात कुछ युवक नगर थाना क्षेत्र के एक निजी कैंपस में एक मित्र की जन्मदिन की पार्टी मना रहे थे. बताया गया कि इसी दौरान यातायात डीएसपी आदिल बिलाल अन्य पुलिसकर्मियों के साथ वहां पहुंच गए और युवकों से पूछताछ शुरू कर दी. यातायात पुलिस से होने के कारण युवक भी उन पर सवाल उठा रहे थे. इसी बीच दोनों ओर से कहासुनी शुरू हो गई.
आरोप लगाया जा रहा है कि आवेश में आकर पुलिस की ओर से गोली चला दी गई. गोली लगने से शिवसागर निवासी राणा ओम प्रकाश सिंह उर्फ बादल कुमार सिंह की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. गोली चलाने का आरोप यातायात डीएसपी पर लगाया गया. इस मामले में अलग-अलग तीन प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस घटना को लेकर राजनीति भी हो रही है. विपक्ष से लेकर सत्ता पक्ष ने डीएसपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः Nalanda News: नए साल से पहले रातो रात हुई छापेमारी, नालंदा में खुद सड़क पर उतरे एसपी, 77 आरोपी गए जेल