बिहारः ‘यास’ का कहर, वज्रपात से युवक की मौत; 20 घंटे के बाद खेत से पानी में उपलाता मिला शव
शुक्रवार को युवक खेत में फसल देखने के लिए छाता लेकर निकला था. तेज आंधी तूफान के बाद वह घर नहीं लौटा तो नाव लेकर उसकी खोजबीन की गई. उसके शरीर पर कई जगह जलने के निशान मिले हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
![बिहारः ‘यास’ का कहर, वज्रपात से युवक की मौत; 20 घंटे के बाद खेत से पानी में उपलाता मिला शव youth died from lightning in hajipur due to cyclone yaas dead body found from water after 20 hours ann बिहारः ‘यास’ का कहर, वज्रपात से युवक की मौत; 20 घंटे के बाद खेत से पानी में उपलाता मिला शव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/30/950bd2ebaacd458f7f929cfa4b942152_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हाजीपुरः चक्रवात ‘यास’ की वजह से बिहार में कई जगहों पर बारिश हुई. इस दौरान वज्रपात से कई लोगों की मौत भी हुई. शुक्रवार को ही बिहार में सात लोगों की मौत हुई थी. वहीं, शनिवार को हाजीपुर में भी एक युवक का शव खेत में उपलाता हुआ मिला. युवक की पहचान महनार थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर चंदेल गांव के रहने वाले बिंदेश्वर कुमार के रूप में की गई है.
फसल देखने के लिए निकला था घर से
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को युवक खेत में फसल देखने के लिए छाता लेकर निकला था. तेज आंधी तूफान के बाद वह घर नहीं लौटा तो नाव लेकर उसकी खोजबीन की गई. नाव के सहारे ही लोग खेतों की तरफ खोजने गए तो युवक का शव पानी में उपला रहा था जिसके बाद उसे निकाला गया.
शव मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई. शव मिलने के बाद पहले यह आशंका जताई जा रही थी कि पानी में डूबने की वजह से उसकी मौत हुई है. जब उसके शरीर पर कई निशान मिले तो पता चला कि वज्रपात से उसकी मौत हुई है. घर से निकलने के करीब 20 घंटे के बाद युवक का शव बरामद किया गया है.
युवक के शरीर पर मिले जलने के निशान
घटना की सूचना मिलने के बाद अंचलाधिकारी भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि एक युवक की डूबकर मौत हो गई है. हालांकि युवक के शरीर पर कई जगह जलने के निशान हैं जिससे यह लग रहा है कि उसकी मौत वज्रपात से हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद इसका पता चलेगा. परिजनों को सरकारी मुआवजा जो होगा वह दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
Bihar Corona Update: फिर घटी जांच की संख्या, दो दिनों से एक लाख से भी कम हो रहे टेस्ट; देखें लिस्ट
Live Video: बिहार के सीतामढ़ी में देखते-देखते तेज धार में बह गया चचरी का पुल, बागमती में कूदे लोग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)