Bihar News: श्राद्धकर्म में चल रहा था नाच प्रोग्राम, हर्ष फायरिंग में गोली लगने से नालंदा में युवक की मौत
Nalanda News: बिहार के नालंदा में श्राद्ध समारोह में नृत्यांगना के प्रदर्शन के दौरान हर्ष फायरिंग में एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
Bihar News: नालंदा में एक श्राद्धकर्म के दौरान नर्तकी के ठुमके पर हर्ष फायरिंग की गई जिसमें एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई. मौत होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. रविवार की सुबह पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई उसके बाद मौके पर प्रशासन की टीम पहुंची. घटना करायपरसुराय थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव की है. मृतक की पहचान चिकसौरा थाना क्षेत्र के भवानी विगहा गांव निवासी प्रमोद यादव के 18 वर्षीय पुत्र आर्शीवाद कुमार के रूप में हुई है.
मखदुमपुर गांव की है घटना
बताया जा रहा है कि मखदुमपुर गांव में श्राद्धकर्म के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जहां नर्तकी के ठुमके पर लोग हर्ष फायरिंग कर रहे थे तभी आशीर्वाद नाम के एक युवक को गोली लग गई. गोली लगते ही घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया है.
मामले में पुलिस का आया बयान
हिलसा के डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह पुलिस को इस घटना की जानकारी गांव के लोगों ने दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. जांच में पता चला है कि हरेंद्र यादव की मां का देहांत हो जाने के बाद भोज का आयोजन किया गया था उसी में अनधिकृत रूप से नाच प्रोग्राम का आयोजन किया गया था इस कार्यक्रम में अनिल यादव ने गोली चलाई है. इस दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. गांव से सभी लोग फरार हैं. पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Lalu Yadav: 'धरती पर अत्याचार बढ़ा है इसे...', लालू यादव के बयान पर बीजेपी ने बताया कौन होगा उद्धारक