बिहारः सुपौल में भूमि विवाद में चाचा को मारी गोली, इलाज के दौरान अस्पताल में मौत
दो सगे भाइयों में बंटवारा को लेकर गुरुवार को विवाद हुआ. इसमें भागवत यादव के भतीजे विवेक ने उनपर गोली चला दी जिसमें भागवत की मौत हो गई. फिलहाल विवेक की मां को हिरासत में लिया गया है. इस मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
सुपौलः किशनपुर थाना क्षेत्र के अंदौली पंचायत के बैजनाथपुर गांव में जमीन विवाद में गुरुवार को भतीजे ने अपने चाचा भागवत यादव को गोली मार दी. इलाज के दौरान भागवत यादव की अस्पताल में मौत हो गई. इससे पूर्व भी उसके भतीजे विवेक ने मामूली विवाद में हथियार निकाल लिया था. उस समय स्थानीय ग्रामीण की ओर से मामला को रफादफा कर दिया गया.
भागवत की पत्नी अमला देवी ने बताया कि सुबह अपने दरवाजे पर मवेशी बांधने के लिए उसका पति खूंटा जमीन में गाड़ रहा था. इसी दौरान उसका देवर विशुनदेव यादव, उसकी पत्नी इन्दु देवी और बेटा पुष्पम कुमार व विवेक कुमार गाली-गलौज करने लगे. इसी क्रम में विवेक ने पति के ऊपर गोली चला दी जो उनके गले में जा लगी. वे घायल होकर दरवाजे पर ही गिर गए.
घर का एकलौता कमाने वाला सदस्य था भागवत यादव
उसने कहा कि गोली की आवाज सुनकर आए ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए उन्हें सुपौल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बताया कि बुधवार की रात भी युवक ने चूल्हा को कुदाल से खोद दिया जिसकी वजह से रात से ही खाना नहीं बन पाया. गोतनी डायन कहकर गाली-गलौज करती रहती थी. फिलहाल भागवत की मौत से उनके परिजनों में कोहराम मच गया. वह परिवार का एक मात्र सदस्य था जिसपर परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी थी.
इस संबंध में थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि दोनों सगे भाई हैं और दोनों में बासडीह बंटवारा को लेकर विवाद हुआ. इसमें उसके भतीजा विवेक ने गोली चला दी जिसमें भागवत की मौत हो गई. फिलहाल विवेक की मां को हिरासत में लिया गया है. इस मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-
सुशील मोदी का लालू पर तंज, कहा- बेल के नाम पर बीमारी का बहाना, अब करेंगे वर्चुअल मीटिंग
बिहारः गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला समस्तीपुर, खेत देखने जा रहे युवक की बदमाशों ने की हत्या