Nalanda Crime News: बिहार के नालंदा में घर से बुलाकर एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई. शुक्रवार (16 अगस्त) को उसका युवक का शव बरामद किया गया है. युवक की बाइक में आग भी लगा दी गई. पूरा मामला मानपुर थाना इलाके के नेवाजी बीघा गांव का है. मृतक की पहचान स्व. अशोक यादव के पुत्र गणेश कुमार उर्फ अमित कुमार (उम्र करीब 20-22 साल) के रूप में हुई है. उसका शव नदी से बरामद किया गया है. 


इस मामले में मानपुर थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाशों ने युवक का अपहरण दीपनगर थाना इलाके से किया था. हत्या करने के बाद इसे मानपुर थाना इलाके में फेंक दिया. अपहरण की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने रात में खोजा. टेक्निकल टीम भी लगी थी मगर बदमाश शातिर थे. 


गांव के विक्रम कुमार पर पत्नी ने लगाया आरोप


इस घटना को लेकर मृतक अमित की पत्नी रिया ने बताया कि कल (गुरुवार) शाम में चार बजे फोन कर गांव के ही विक्रम कुमार ने बुलाया था. पति ने कहा था कि वह कंचनपुर जा रहे हैं. इसके बाद वापस नहीं आए. पति के नहीं आने पर मानपुर थाना पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई. शुक्रवार की सुबह मानपुर थाना इलाके के नदी से शव बरामद किया गया.


मुखबिरी के चक्कर में गई जान?


वहीं इस मामले में मृतक अमित के भाई ने बताया कि साइबर अपराधियों ने पुलिस के मुखबिरी करने के आरोप में यह हत्या की है. नेवाजी बीघा गांव के आसपास साइबर अपराधियों की तूती बोलती है. गणेश साइबर अपराधियों की सूचना पुलिस को देता था. इसी से गुस्साए साइबर अपराधियों ने फोन कर बुलाया और हत्या करने के बाद शव को नदी में फेंक दिया. अपराधियों ने युवक की दोनों आंख भी फोड़ दी है. 


सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि पुलिस ने कुछ बदमाशों को गिरफ्तार किया है. शव को नदी से बरामद किया गया है. हत्या के पीछे परिजन जो भी वजह बता रहे हों लेकिन डीएसपी का कहना है कि इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.


यह भी पढ़ें- Watch: पटना पुलिस की गाड़ी के बोनट पर देखिए युवक ने कैसे काटा केक, वीडियो वायरल होने पर SI सस्पेंड