सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में शनिवार को सरस्वती पूजा के अवसर पर कई युवाओं ने शराब नहीं पीने की शपथ ली है. अब युवाओं के इस पहल की चर्चा पूरे मोहल्ले में हो रही है. बता दें कि डॉयमंड क्लब के सदस्य बीते 35 साल से नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर-3 बेंगहा बायपास रोड में सरस्वती पूजा करते आ रहे हैं. ऐसे में इस साल भी सरस्वती पूजा का युवाओं द्वारा आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने बिहार में लागू शराबबंदी कानून का समर्थन करते हुए ये शपथ ली, कि वे ना नशा करेंगे और न करने देंगे.
नशा मुक्ति अभियान को सफल करेंगे
शपथ लेने वाले श्रवण कुमार की मानें तो डायमंड क्लब के सभी सदस्यों ने शपथ ली है कि वे आज से न नशा करेंगे और न करने देंगे. वहीं, इस अभियान को आगे भी जारी रखेंगे. इधर, नशा मुक्ति अभियान को लेकर वैभव कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर क्लब के सभी मेंबरों ने शपथ ली है कि वे आज से शराबबंदी कानून जो सरकार द्वारा लागू की गई है का समर्थन करेंगे. खुद तो शराब नहीं ही पिएंगे. साथ ही अगर आस पास के लोगों द्वारा शराब का सेवन किया गया तो उन्हें भी समझा बुझाकर रोकेंगे. वहीं, राज्य में चल रहे नशा मुक्ति अभियान को सफल करेंगे.
मुखिया ने इनाम का किया एलान
बता दें कि बीते दिनों जिले के महिषी प्रखंड के वीरगांव पंचायत की महिला मुखिया अर्चना आनंद ने भी शराबबंदी को सफल बनाने के लिए अनोखी पहल की है. उन्होंने उनकी पंचायत में शराब बेचने और शराब पीने वालों की सूचना देने वाले व्यक्ति को 51 सौ रुपये नकद इनाम स्वरूप देने की घोषणा की है. महिला मुखिया के इस अनोखी पहल की सभी जगह खुल कर तारीफ हो रही है. वहीं, पंचायत में भी इस घोषणा का व्यापक असर देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें -