जहानाबादः शकुराबाद थाना क्षेत्र के नोआमा गांव में सोमवार की रात कोल्डड्रिंक को लेकर हुए विवाद में एक युवक को गोली मार दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक कैश अंसारी समेत तीन लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है.


गिरफ्तार कैफ अंसारी के पास से कारतूस, लोडेड मैगजीन, एक पिस्टल,10 लाख 63 हजार नकद व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार लोगों में कैश अंसारी के अलावा उसके पिता मोहम्मद हनीफ अंसारी उर्फ सलाउद्दीन और मजीद अंसारी शामिल है. पुलिस ने इस मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.


खंगाला जा रहा है व्यवसाय और आपराधिक रिकॉर्ड


कैश अंसारी के पास से 10 लाख 63 हजार की कैश बरामदगी के बाद पुलिस जांच कर रही है. इसके अलावा उसके व्यवसाय एवं आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है. इधर, घटना के बाद से ही गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो सके


मामले की एसपी खुद कर रहें हैं मॉनिटरिंग


इधर, इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग खुद एसपी दीपक रंजन खुद कर रहे हैं. एसपी ने बताया कि सोमवार की रात नोआवां गांव में कोल्डड्रिंक पीने को लेकर कैश अंसारी और भोला कुमार के बीच कहासुनी हुई थी. इसी क्रम में कैश अंसारी अपने पास रखे हथियार से भोला कुमार को गोली मार दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपित युवक के घर छापेमारी की. इस दौरान कैश अंसारी को लोडेड मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया गया. जब घर की तलाशी ली गई तो घर से एक नाइन एमएम का पिस्टल, एक खोखा और नकद मिला है.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः मुजफ्फरपुर में 88 लाख रुपये लूटने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग, बाइक से आए थे अपराधी


बिहारः सुपौल में दो पक्षों के बीच विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, तेजाब भी फेंका; सात लोग जख्मी