बेतिया: यूट्यूबर मनीष कश्यप काफी समय से जेल में बंद हैं. मनीष कश्यप के ऊपर लगा एनएसए के आरोप ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इसको लेकर मनीष कश्यप की मां ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम से एक लेटर लिखा है. यूट्यूबर मनीष कश्यप की मां मधु देवी ने कहा है कि वो भारत की एक नागरिक हैं और पश्चिम चंपारण जिला के रहने वाली हैं. उनका बेटा जिसका नाम मनीष कश्यप है वह यूट्यूब के माध्यम से बिहार में पत्रकारिता करता है, जिसने बिहार के मजदूरों की आवाज को उठाया था.उसके वीडियो को गलत साबित करके तमिलनाडु में अलग-अलग 6 जगहों पर एफआईआर दर्ज कर उसके ऊपर एनएसए लगा दिया गया है.
'तमिलनाडु में मजदूरों के साथ जो घटना घटित हुई थी'
आगे मनीष कश्यप की मां ने पत्र में लिखा है कहा कि तमिलनाडु में मजदूरों के साथ जो घटना घटित हुई थी. उसका वीडियो सबसे पहले 15 फरवरी को तमिलनाडु से ही वायरल किया गया था और 21 फरवरी को देश के तमाम अखबारों ने छापना शुरू किया. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया भी इस घटना को फरवरी में ही दिखाना शुरू कर दिया. इसको लेकर फरवरी के लास्ट में बिहार के बड़े नेताओं ने अपनी प्रक्रिया भी दी थी.
मनीष कश्यप की मां ने स्टालिन के बयान पर उठाया सवाल
मधु देवी ने कहा है कि उनका बेटा मार्च महीने में वीडियो बनाया और बिहार सरकार से सवाल किया कि बिहार के मजदूरों के साथ ऐसा हर बार ऐसा क्यों होता है? उसका गुनाह सिर्फ इतना था. इस पर उसके ऊपर बिहार सरकार और तमिलनाडु की सरकार के मिली भगत से उनके बेटे पर एनएसए लगा दिया गया. मेरे बेटे की वजह से अगर दो राज्यों में टकराव की स्थिति हुई है तो एक मुख्यमंत्री के बेटा जो तमिलनाडु में मंत्री हैं. उदयनिधि स्टालिन के बयान पर पूरे देश में टकराव की स्थिति पैदा हो सकती थी फिर उन पर एनएसए लगाकर जेल में क्यों नहीं डाला जा रहा है?
उदयनिधि पर लगे एनएसए- मनीष कश्यप की मां
मनीष कश्यप की मां मधु देवी ने यह भी कहा कि अगर संविधान सबके लिए बराबर है तो तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे पर भी एनएसए लगाए जाएं. इसके साथ ही तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों के साथ जो घटना घटी थी. इस पर मधु देवी ने सुप्रीम कोर्ट के द्वारा गठित स्वतंत्र कमेटी के माध्यम से उसकी जांच की मांग की.