बेतिया: तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों की कथित पिटाई का वीडियो गलत तरीके से बनाकर वायरल करने के आरोप में मदुरै जेल में बंद बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) की आज सोमवार (7 अगस्त) को बेतिया कोर्ट में पेशी होगी. इसके लिए उसे मदुरै से बेतिया लाया गया. दिल्ली से ट्रेन से बेतिया स्टेशन पर सोमवार की सुबह जैसे ही मनीष कश्यप उतरा तो समर्थको की भीड़ जुट गई. इसके बाद उसे किसी तरह भारी सुरक्षा के बीच एसपी कार्यालय लाया गया.
फूलों से समर्थक करने लगे स्वागत
पुलिस हिरासत में मनीष कश्यप जैसे ही ट्रेन से उतरा तो उसके समर्थक स्टेशन पर फूलों की बारिश करने लगे. मनीष कश्यप के समर्थन में नारा लगाने लगे. रिहाई की मांग करने लगे. एसपी कार्यालय में भारी सुरक्षा के बीच मनीष कश्यप को रखा गया है. कार्यालय का ताला बंद कर दिया गया है. इस दौरान मनीष कश्यप के परिजन भी मिलने के लिए इंतजार कर रहे हैं.
बता दें कि यूट्यूबर मनीष पर कई आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं. इसके तहत बेतिया में ही सात आपराधिक मामले दर्ज हैं. बताया जाता है कि वह पांच केसों में चार्जशीटेड भी है. एक मामले में जमानत पर और एक मामले में पटना हाई कोर्ट ने अग्रिम जमानत खारिज कर दी है.
कहां-कहां दर्ज हैं मामले?
मनीष कश्यप पर मझौलिया थाने में कांड संख्या 336/20, मझौलिया थाने में कांड संख्या 337/20, मझौलिया थाने में कांड संख्या 193/21, बेतिया नगर थाना में कांड संख्या 109/19, बेतिया नगर थाना में कांड संख्या 338/19, बेतिया नगर कांड संख्या 289/19 और बेतिया नगर कांड संख्या 290/19 के तहत मामले दर्ज हैं. वहीं 193/21 मझौलिया कांड में मनीष कश्यप की जमानत उच्च न्यायालय ने खारिज कर दी है. संभवतः इसी केस में उसकी आज पेशी होने वाली है. इससे पहले भी चार बार मनीष को पेश करने के लिए कोर्ट द्वारा तारीख दी गई थी, लेकिन उसकी पेशी नहीं हो सकी थी.
यह भी पढ़ें- 'मोदी सरकार क्या विपक्ष और जनता की एकजुटता से घबरा गई?', राहुल गांधी का नाम लेते हुए तेजस्वी का BJP पर हमला