(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gunjan Singh: नवादा से चुनावी दंगल में उतरे भोजपुरी गायक गुंजन सिंह, मनीष कश्यप का मिला साथ
Nawada Lok Sabha Seat: नवादा लोकसभा सीट से चुनावी दंगल दिलचस्प होते जा रहा है. अब इस सीट से भोजपुरी के गायक गुंजन सिंह भी ताल ठोक दिए हैं.
Gunjan Singh: लोकसभा चुनाव के इस महासमर में अब भोजपुरी के सुपरस्टार गुंजन सिंह भी उतर गए हैं. नवादा लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में गुंजन सिंह ने आज (28 फरवरी) नामांकन किया. नामांकन दाखिल करने के लिए वह नवादा पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए गुंजन सिंह ने कहा कि विकास के मुद्दा पर चुनाव लड़ने आए हैं. जनता के आदेश पर मैदान में उतरे हैं. सबसे बड़ा मुद्दा है कि घर का बेटा घर का नेता रहेगा. वहीं, इस दौरान यूट्यूबर मनीष कश्यप भी साथ दिखे.
बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर जताई निराशा
बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर गुंजन सिंह ने कहा कि मैनें बहुत कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. अब यहां की जनता को मैने वादा किया था, इसलिए उनके भरोसे चुनावी मैदान में उतर रहे हैं. विकास की बात करते हुए उन्होंने कहा कि नवाद में न तो केंद्रीय विद्यालय है, न ही मेडिकल कॉलेज है, यहां बेहतर अस्पताल की सुविधा भी नहीं है. जनता के बीच इन्हीं मुद्दों को लेकर जाऊंगा. मुझे भरोसा है कि यहां की जनता साथ देगी.
मनीष कश्यप ने पूछे कई सवाल
वहीं, मनीष कश्यप ने कहा कि पिछले 20 साल के चुनाव को देख लीजिए, कितने गरीब के बेटे सांसद बने? बिहार का हाल सभी को पता है. गरीब का बेटा क्या लोकसभा में जाकर गरीबी पर बात नहीं कर सकता है? बड़े-बड़े नेता का बेटे, व्यापारी, माफिया, दलाल क्या सिर्फ ये ही नेता बन सकते हैं. गरीब का बेटा नेता नहीं बन सकते हैं? क्या बिहार में कोई पत्रकार नेता नहीं बन सकता है. आगे उन्होंने गुंजन सिंह को समर्थन करने की अपील की. चुनाव प्रचार के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो भी अच्छे प्रत्याशी बुलाएंगे वहां प्रचार करने जाएंगे.
ये भी पढे़ं: RJD-Congress Seat Sharing: बिहार में सीट बंटवारे को लेकर आरजेडी-कांग्रेस में बनी बात, इस दिन होगा ऐलान!