Watch: कोर्ट में पेशी के बाद यूट्यूबर मनीष कश्यप को भेजा गया जेल, जानिए अब क्या करने वाली है EOU की टीम
Manish Kashyap Sent to Jail: बेतिया के जगदीशपुर थाने में शनिवार को मनीष कश्यप ने सरेंडर किया था. इसके बाद ईओयू ने गिरफ्तार कर लिया. रविवार को कोर्ट में पेश किया गया था.
![Watch: कोर्ट में पेशी के बाद यूट्यूबर मनीष कश्यप को भेजा गया जेल, जानिए अब क्या करने वाली है EOU की टीम YouTuber Manish Kashyap Sent To Jail After Appearing in Patna Civil Court EOU Will Take on Remand ann Watch: कोर्ट में पेशी के बाद यूट्यूबर मनीष कश्यप को भेजा गया जेल, जानिए अब क्या करने वाली है EOU की टीम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/19/27f5f6e05659bc646f3caaa7140a79321679235571311169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manish Kashyap News: तमिलनाडु के नाम पर वायरल हुए वीडियो के मामले में लगातार पुलिस की कार्रवाई जारी है. तमिलनाडु और बिहार पुलिस (Bihar Police) की टीम लगातार आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी है. शनिवार (18 मार्च 2023) को यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) ने बेतिया के जगदीशपुर थाने में किसी और मामले में सरेंडर किया लेकिन बाद में ईओयू (EOU) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. रविवार को मनीष कश्यप को कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
22 मार्च तक के लिए भेजा गया जेल
रविवार को मनीष कश्यप को पटना के सिविल कोर्ट में पेश किया गया. यहां से 22 मार्च तक के लिए बेउर जेल भेजा गया. कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक दंडाधिकारी अमित दयाल ने न्यायिक हिरासत में बेउर जेल भेजने का आदेश दिया. अब सोमवार को ईओयू की टीम रिमांड पर लेने के लिए अपील करेगी. रिमांड पर लेने के बाद तमिलनाडु के मामले में वायरल वीडियो को लेकर पूछताछ करेगी.
तमिलनाडु वायरल वीडियो मामला: यूट्यूबर मनीष कश्यप को 22 मार्च तक न्यायिक हिरासत में बेउर जेल भेजा गया. सोमवार को EOU की टीम रिमांड के लिए आग्रह करेगी. बेतिया के जगदीशपुर थाने में शनिवार को मनीष कश्यप ने सरेंडर किया था. pic.twitter.com/xneKU3uBB0
— Parmanand Singh (@Parmana69655349) March 19, 2023
किसी और मामले में सरेंडर करने गया था मनीष कश्यप
बता दें कि मनीष कश्यप ने तमिलनाडु के मामले में सरेंडर नहीं किया था. आत्मसमर्पण करने के पीछे तमिलनाडु मामले में वायरल वीडियो नहीं बल्कि बेतिया के मझौलिया थाने में 2021 में एक मामला दर्ज हुआ था. इसमें मनीष कश्यप पर बेतिया के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की पारस पकरी शाखा में काम करने में गड़बड़ी और सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने का आरोप लगा था. मुख्य आरोपी मनीष कश्यप सहित चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. कांड संख्या 193/21 था.
कुर्की जब्ती के लिए निकला हुआ था वारंट
26 जुलाई 2022 को पटना हाई कोर्ट की ओर से उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी. गिरफ्तारी का आदेश दिया गया था. कुछ महीने पहले मनीष कश्यप के घर पर कुर्की वारंट भी निकला था लेकिन बिहार पुलिस आराम से सो रही थी और आज तक गिरफ्तार नहीं कर पाई थी. कोर्ट की नजर में फरार लेकिन मनीष कश्यप आराम से घूम रहा था. उस पर पुलिस की नजर नहीं थी.
तमिलनाडु मामले को लेकर मनीष कश्यप चर्चा में आया. इसके बाद यह मामला बिहार के साथ दूसरे राज्यों में छा गया. इसके बाद बिहार पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. पुलिस शनिवार की सुबह मनीष कश्यप के घर पर कुर्की करने पहुंची तो उसने जगदीशपुर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. इसके बाद ईओयू की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. रविवार को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजा गया.
यह भी पढ़ें- Asaduddin Owaisi: किशनगंज में सीएम नीतीश और तेजस्वी पर बिफरे ओवैसी, निकाह-तलाक की बात बोल ली चुटकी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)