समस्तीपुर: मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ गांव स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के समीप गुरुवार (1 फरवरी) की देर रात पूर्व जिला पार्षद सह युवा आरजेडी के नेता रंजीत राय (38 वर्ष) की लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया. संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है. शव के समीप एक अन्य युवक भी बेहोश मिला है. उसका इलाज एक निजी क्लिनिक में हो रहा है. हालांकि उसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है.
बखरी बुजुर्ग गांव निवासी पूर्व जिला पार्षद सह युवा आरजेडी के प्रदेश महासचिव रंजीत राय अपने घर से बाइक से शाम में निकले थे. देर शाम होते ही मोबाइल पर बात नहीं हो रही थी. कुछ लोग खोजने के लिए निकले तो इसी क्रम में हरपुर एलौथ के निकट समस्तीपुर-मुसरीघरारी सड़क पर रोड के किनारे मिट्टी में खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था. पास में ही एक और युवक बेहोश पड़ा हुआ था. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों की मदद से दोनों को पुलिस सदर अस्पताल ले गई. यहां डाक्टरों ने रंजीत राय को मृत घोषित कर दिया. घटना को लेकर तरह-तरह की आशंका जताई जा रही है. हालांकि घटना के बारे में अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि मौत कैसे हुई है. संदिग्ध हालत में आरजेडी नेता की मौत और एक साथी के जख्मी होने की खबर को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.
डीआईयू इंस्पेक्टर विक्रम आचार्य, पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार और उनकी टीम अस्पताल पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी थी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में मुसरीघरारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मौत कैसे हुई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: लखीसराय में 3 गिरफ्तार, मुंबई पुलिस को भी थी तलाश, कारनामे जानकर आप भी रह जाएंगे दंग