Lok Sabha Election 2024: बिहार में 'इंडिया' या NDA...किसे फायदा? लोकसभा के सर्वे में बड़ा खुलासा
Zee News Matrize Survey: जी न्यूज़ मैट्रिज के ओपिनियन पोल के अनुसार बिहार में एक बार फिर एनडीए को बढ़त मिल रहा है. ओपिनियन पोल में जानिए एनडीए और 'इंडिया' गठबंधन को कितनी मिलेगी सीटें?
पटना: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर बिहार में भी सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. एनडीए में सीएम नीतीश (Nitish Kumar) की वापसी से बिहार की राजनीतिक हालात बदल गई है. इस बदलते राजनीतिक हालत को लेकर ओपिनियन पोल के माध्यम से जनता की मूड जानने की कोशिश की जा रही है. जी न्यूज़ मैट्रिज (Zee News Matrize) ने बिहार को लेकर ओपिनियन पोल कराया है. इस ओपिनियन पोल में महागठबंधन को कुछ ज्यादा लाभ मिलता नहीं दिख रहा है. हालांकि एनडीए को दो सीटों पर नुकसान दिख रहा है.
बिहार में एनडीए को मिलेगा 53 प्रतिशत वोट- जी न्यूज़ मैट्रिज
जी न्यूज़ मैट्रिज के ओपिनियन पोल के अनुसार बिहार में एनडीए की 37 सीटों पर जीत होगी. इसमें तीन सीटों पर 'इंडिया' गठबंधन की जीत दिखाई गई है. वहीं, अन्य को एक भी सीट नहीं दिखाया गया है. इस ओपिनियन पोल में एक बार फिर बिहार में बीजेपी की लहर दिखाई पड़ रही है. इसके अलावा बिहार में एनडीए को 53 प्रतिशत वोट मिलता दिखाया गया है. 'इंडिया' गठबंधन को 31 प्रतिशत वोट मिलता दिखाया गया है. इसके साथ ही अन्य के खाते में 16 प्रतिशत वोट दिखाया गया है.
बिहार पर पूरे देश की नजर
बता दें कि इस साल सीएम नीतीश कुमार पाला बदलते हुए एनडीए में शामिल हो गए. इससे पहले महागठबंधन में बीजेपी के विरोध में मुहिम शुरू की थी. सीएम नीतीश की महिम की वजह से ही विपक्षी पार्टियां एक मंच पर आईं और 'इंडिया' गठबंधन बना. 'इंडिया' गठबंधन की पहली बैठक सीएम नीतीश की अगुवाई में राजधानी पटना में हुई थी, लेकिन सीएम नीतीश कुमार सीटों को बंटवारा और कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस से नाराज हो गए. इसके बाद एनडीए में शामिल हो गए. इस घटनाक्रम के बाद बिहार पर पूरे देश की नजर है. वहीं, इन सब के बावजूद लोकसभा चुनाव में एनडीए को बढ़त मिलता दिख रहा है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: RJD छोड़कर जाने वाले विधायकों को राबड़ी देवी ने कहा 'बेशर्म', बताया कितने रुपये में बिके