Chhattisgarh: जगदलपुर MLA पर बीजेपी का बड़ा आरोप- 'प्रलोभन देकर हमारे लोगों पर बना रहे पार्टी छोड़ने का दबाव'
Chhattisgarh Assembly Elections: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन पर बीजेपी के दो सरपंचों ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यक्रम की आड़ में हम पर बीजेपी छोड़ने कहा जा रहा.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के नजदीक आते ही जनप्रतिनिधियों के पार्टी बदलने का दौर भी शुरू हो गया है. कुछ जगहों पर कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि अपनी पार्टी छोड़कर दूसरे पार्टी में शामिल हो रहे हैं. इस बीच, छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ऐसा एक मामला सामने आया है जहां बीजेपी (BJP) ने जगदलपुर के कांग्रेसी विधायक रेखचंद जैन (Rekhchand Jain) पर दो सरपंचों को अपनी पार्टी में जबरन शामिल करने का आरोप लगाया है.
बीजेपी प्रवक्ता केदार कश्यप का आरोप है कि जगदलपुर के विधायक हमारी पार्टी के जनप्रनिधियो को कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के लिए दबाव बना रहे हैं. उनसे यह वादा किया जा रहा है कि यदि वे कांग्रेस में शामिल होते हैं तो गांव में करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए जाएंगे. वहीं, विधायक रेखचंद जैन ने सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
फोन पर पार्टी ज्वाइन करने का दिया न्योता
दरअसल बुधवार को जगदलपुर विधानसभा के कोलेंग गांव में विधायक द्वारा कार्यक्रम रखा गया था जहां ग्रामीणों के लिए पानी टैंकर वितरित किया गया, इस दौरान बीजेपी के सरपंचो को भी मौके पर बुलाया गया, ग्राम पंचायत मुंडागढ़ के सरपंच रामसिंह नाग और कोलेंग गांव के उपसरपंच नाला राम नाग ने बताया कि दो दिन पहले विधायक रेखचंद जैन का फोन आया था. उन्होंने कहा था कि कोलेंग गांव में टैंकर वितरण कार्यक्रम रखा गया हैं, इस कार्यक्रम में अपनी टीम के साथ आओ और कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करो, अगर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करते हो तो गांव में करोड़ों रुपए के विकास कामों की स्वीकृति दिलाऊंगा.
सरकारी काम की आड़ में कांग्रेस चला रही थी अभियान- सरपंच
कोलेंग गांव के उप सरपंच नालाराम नाग ने कहा कि गांव में टैंकर वितरण कार्यक्रम था इसलिए हम चले गए थे, जब हम वहां पहुंचे तो शासकीय कार्यक्रम की आड़ में कांग्रेस अपना बूथ स्तर कार्यक्रम कर रही थी, इसलिए हम लोग वहां से लौट आए, हमें गांव में विकास कार्य का लालच देकर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करवाने की कोशिश की गई. दोनों सरपंचों ने छत्तीसगढ़ के पूर्व शिक्षा मंत्री और बीजेपी प्रवक्ता केदार कश्यप को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद गुरुवार को बीजेपी कार्यालय में प्रेस वार्ता की गई जिसमें सरपंच भी शामिल हुए और विधायक के वादे का खुलवासा किया.
विधायक ने कहा- आरोप बेबुनियाद हैं
इस मामले में जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि जिस बीजेपी की सरकार में 15 सालों तक अंदरूनी इलाके कोलेंग और मुण्डागढ़ पंचायत विकास से कोसो दूर थे, आज हमारी सरकार में वहां विकास कार्य हो रहे हैं, सड़कें बन रही, स्कूल-आश्रम बन रहे हैं, गांव वालों को और सरपंचों को जबरदस्ती पार्टी में शामिल करवाने का आरोप बेबुनियाद है.
ये भी पढ़े: Chhattisgarh: बस्तर की 12 सीटों पर बीजेपी का फोकस, मतदाताओं को साधने के लिए राजनाथ सिंह करेंगे जनसभा