उत्तर प्रदेश में योगी राज में कानून व्यवस्था की जमकर धज्जिया उड़ाई जा रही हैं. खुद सीएम योगी की पार्टी के नेता ही उनके लिए मुश्किल खड़ी कर रहे हैं. इसकी एक बानगी प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में देखने को मिली. दरअसल बता दें कि यहां के मोहम्मद कोतवाली में बीजेपी विधायक लोकेंद्र बहादुर ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जमकर हंगामा खड़ा कर दिया और छेड़खानी के आरोप मे पकड़े गए एक युवक को जबरदस्ती कोतवाली से छुड़ाकर ले गए.


पुलिसकर्मियों के साथ किया अभद्र व्यवहार

जानकारी के मुताबिक मोहम्मदी कोतवाली पुलिस ने एक बीजेपी कार्यकर्ता को छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार किया था. इस बात की सूचना जैसे ही बीजेपी विधायक लोकेंद्र बहादुर को मिली तो वह सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ तमतमाते हुए कोतवाली जा पहुंचे. इसके बाद उन्होने थाना परिसर में जमकर बखेड़ा किया. बताया जा रहा है कि इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की और छेड़खानी के आरोपी को कोतवाली से छुड़ाकर ले गए. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर निशाना साधा

वहीं इस घटना की कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कड़ी निंदा की है. उन्होने प्रदेश में बेटी बचाओं अभियान को लेकर ट्विटर पर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि,' How it started: बेटी बचाओ, How it's going: अपराधी बचाओ'.



धान क्रय केंद्र पर भी मचाया था उत्पात

गौरतलब है कि बीजेपी विधायक लोकेंद्र बहादुर का यह कोई नया कारनामा नहीं है. इससे पहले उधान क्रय केंद्र पर पहुंचकर भी उन्होने काफी हंगामा किया था. इस दौरान उन्होने सरकारी धान केंद्र में मौजूद रजिस्टर को उठाकर पटक दिया था और धान क्रय केंद्र के कर्मचारियों से जमकर गालीगलौच भी की थी. धान सेंटर की घटना को 24 घंटे भी नही बीते थे कि उन्होने अपने बेटे व सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार किया और दबंगई दिखाते हुए छेड़खानी के आरोपी को छुड़वाकर ले गए.

ये भी पढ़ें

म्यांमार नौसेना ने भारत से मिली पनडुब्बी पर शुरू किया युद्धभ्यास, पड़ोसी देश को बुलेट-प्रुफ जैकेट्स भी देगा भारत