हरियाणा की बरोदा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने पहलवान योगेश्वर दत्त को चुनावी मैदान में उतारा है. बीजेपी की तरफ से जारी उम्मीदवार की लिस्ट से साफ हो गया है कि योगेश्वर दत्त एक बार फिर से बरोदा की विधानसभा सीट से अपनी किस्मत आजमाएंगे.
इससे पहले योगेश्वर इस सीट से साल 2019 में विधानसभा चुनाव हार गए थे. 2019 के चुनाव में बरोदा विधानसभा सीट से कांग्रेस के श्रीकृष्ण हुड्डा ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज कर हैट्रिक बनाई थी और योगेश्वर दत्त को हार का सामना करना पड़ा था. कृष्ण हुड्डा से पहले इस सीट पर इनेलो का कब्जा हुआ करता था.
इस सीट पर बीजेपी को आजतक नहीं मिली जीत
बरोदा विधानसभा सीट पर बीजेपी को आजतक जीत नहीं मिल पाई है. 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी और जेजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला था. लेकिन उस त्रिकोणीय मुकाबले में श्रीकृष्ण हुड्डा ने बीजेपी के योगेश्वर दत्त को 4,840 मतों से हरा दिया था. उन चुनावों में जेजेपी तीसरे नंबर पर रही थी. हालांकि इस बार बीजेपी और जेजेपी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. बरोदा में विधानसभा उपचुनाव 3 नवंबर को होना है जबकि नतीजे 10 नवंबर को आएंगे.
बरोदा विधानसभा, हरियाणा की सोनीपत लोकसभा सीट के तहत आती है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का इस जाट बहुल क्षेत्र में दबदबा माना जाता है.
ये भी पढ़ें-
India China Standoff: ठंड की मार नहीं झेल पा रहे चीनी सैनिक, फिंगर एरिया पर बड़ी तादाद में बीमार हुए
बलिया गोलीकांड में 33 के खिलाफ केस दर्ज, 5 आरोपी गिरफ्तार, फायरिंग करने वाला अब भी फरार