Board Exams 2022: देश में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आने के बाद विभिन्न राज्य ने अपने-अपने प्रदेश में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को कराने के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. तो आईए आपको बताते हैं कि किस राज्य में कब से बोर्ड एग्जाम चालू हो रहा है. वहीं, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ में एग्जाम चल रही है जबकि बिहार, मध्य प्रदेश में परीक्षा खत्म हो गई है.


दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सीबीएसई कक्षा की 10वीं और 12वीं की टर्म 2 बोर्ड एग्जाम 26 अप्रैल 2022 से शुरू होगी. दरअसल टर्म 1 परीक्षा ऑब्जेक्टिव मोड में ही कराई गई थी, जबकि टर्म 2 परीक्षा सब्जेक्टिव मोड में आयोजित की जाएगी. 


उत्तर प्रदेश: आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े सूबे और सबसे बड़े बोर्ड उत्तर प्रदेश में 24 मार्च से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की एग्जाम शुरू होनी है इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र उपलब्ध करा दिया गया है. जिला मुख्यालयों के द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों में प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका पहुंचाई जा रही है. इन सबके अलावा नकल रोकने के लिए अलग अलग निर्णय लिए जा रहे हैं.


जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने भी अपनी बोर्ड परीक्षा के तारीखों की घोषणा कर दीं है जिसमें 12वीं की परीक्षा 25 मार्च से तो वहीं 10वीं की परीक्षा 29 मार्च से शुरू होगी. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर पूरी समय सारणी डाउनलोड कर सकते हैं. 


राजस्थान: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (RBSE) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. जिसमें 12वीं की परीक्षा 24 मार्च से शुरू होगी वहीं 10वीं की बोर्ड परीक्षा 31 मार्च को आयोजित की जाएगी. परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स राजस्थान बोर्ड परीक्षा की तारीख 2022 की आधिकारिक वेबसाइट- rajeduboard.rajasthan पर देख सकते हैं.


पंजाब: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (Punjab School Education Board) ने 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं का एलान कर दिया है. पंजाब में कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा क्रमश: 09 अप्रैल और 22 मार्च से शुरू हो रही हैं. परीक्षार्थी अपने एग्जाम संबंधी जानकारी पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट pseb.ac.in से ले सकते है


उत्तराखंड: उत्तराखंड शिक्षा परिषद (UBSE) द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है. 10वीं और 12वीं की परीक्षा 28 मार्च से शुरू होगी. छात्रों को परीक्षा शुरू होने से पहले 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा.


झारखंड: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) ने 10वीं और 12वीं की तारीखों की घोषणा कर दी है. जिसमें 10वीं के बोर्ड एग्जाम 24 मार्च से शुरू होगी. जैक बोर्ड  10वीं परीक्षा 2022 एडमिट कार्ड का लिंक- JAC 10th Admit Card Link और जैक बोर्ड 12वीं परीक्षा 2022 एडमिट कार्ड का लिंक-  JAC 12th Admit Card Link पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.


गुजरात: गुजरात सेकंडरी एंड हायर सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) ने अपने बोर्ड एग्जाम की तारीखों का ऐलान कर दिया है. जिसमें 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू होगी. अधिक जानकारी के लिए परिक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर जाकर जानकारी ले सकते हैं.


ये भी पढ़ें :-


Noida News: ग्रेटर नोएडा में पुलिस और पेचकस गैंग के बीच मुठभेड़, 20 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली


Gorakhpur News: असामाजिक तत्‍वों पर मोहन भागवत का निशाना, कहा- कुछ विकृतियों की वजह टूट रहा है समाज का ताना-बाना