Legal Notice To Khan Sir: बिहार लोक सेवा आयोग ने शनिवार को खान ग्लोबल के पांचो सेंटर पर नोटिस भेजा है. कुछ दिन पहले ही खान सर ने आयोग के उपर हमला बोला था. हमला में खान सर ने आयोग पर सीट बेचने का आरोप लगाते हुए चोर चोट्टा और भी बहुत कुछ कहा था, जिसके बाद दिल्ली के मुखर्जी नगर, करोल बाग, पटना के बोरिंग रोड और मुसल्लपुर हाट और प्रयागराज वाले सेंटर पर नोटिस भेजा गया है. 


15 दिनों के भीतर माफी मांगने को कहा


प्रशांत किशोर के बाद अब बीपीएससी ने पटना के मशहूर शिक्षक खान सर को नोटिस देकर उनके बयान का जवाब मांगा है. बीपीएससी छात्रों की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों के समर्थन में पटना के खान सर ने बिहार लोक सेवा आयोग के खिलाफ कुछ टिप्पणी की थी. अब बीपीएससी ने इसे लेकर जवाब मांगा है. बिहार लोक सेवा आयोग ने खान सर को इन मामलों को लेकर 15 दिनों के भीतर माफी मांगने को कहा है.


बीपीएससी की ओर से खान सर को भेजा गया नोटिस पांच पेज का है. इसमें कई किस्म के आरोप लगाए गए हैं. जवाब नहीं देने पर उनके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत बिहार लोक सेवा आयोग मामला भी दर्ज करा सकता है. बिहार लोक सेवा आयोग ने खान सर को नोटिस देकर उनके उस बयान के बारे में पूछा है कि आपने किस तरीके से यह कहा कि बीपीएसी का सीट बेचा जा रहा है और यह सब-अध्यक्ष और अध्यक्ष के लोगों के जरिए किया जा रहा है. 


अपमानजनक और निराधार टिप्पणी की है- आयोग


आयोग ने खान सर से कहा कि आपने न केवल अपमानजनक और निराधार टिप्पणी की है, बल्कि अभ्यर्थियों को बिहार लोक सेवा आयोग के खिलाफ इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन करने के लिए उकसाया है, जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हुई है. आपका यह कृत्य अनुचित और पूरी तरह से कानून के विरुद्ध है.


बिहार लोक सेवा आयोग ने खान सर को लिखा है कि आपने आयोग और उसके पदाधिकारियों की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है. आप अफवाह फैलाने के लिए भी जिम्मेदार हैं, जिसका असर अभ्यर्थियों के भविष्य पर भी पड़ सकता है. इसलिए आपसे अनुरोध है कि पंद्रह दिनों के अंदर बिहार लोक सेवा आयोग और उसके पदाधिकारियों से बिना शर्त सार्वजनिक रूप से माफी मांगें. 


ये भी पढ़ेंः Bihar Sports University: बिहार खेल विश्वविद्यालय राजगीर को UGC से मिली मान्यता, प्रस्तावित पाठ्यक्रम के बारे जानिए