कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप देश में अब भी जारी है. बढ़ती ठंड के साथ कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. बढ़ती महामारी और ठंड के बीच शादी के लगन भी चल रहे हैं. ऐसे में सरकार ने एक बार शादियों में एक बार में 50 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा नहीं होने नियम बनाया है. लेकिन सरकार कितने भी नियम बना ले, जाने-अनजाने लोग शादी में कोरोना वायरस से संक्रमित हो जा रहे हैं.


ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के सतना से करीब 55 किलोमीटर दूर रामनगर से सामने आया है. जहां शादी में एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई. हैरानी बात ये है कि कोरोना से कोई और नहीं बल्कि दुल्हन संक्रमित हुई है. विदाई से पहले ही दुल्हन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. दुल्हन की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बारात बिना दुल्हन लिए विदा हो गई. हालांकि दुल्हन अपने घर में क्वारंटीन हो गई है.


विदाई से पहले आई रिपोर्ट लेकरप हुंची टीम


स्वास्थ्य विभाग की एक टीम दुल्हन के घर पहुंची और उसके कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट सौंपी. दरअसल, शादी से चार दिन पहले दुल्हन को बुखार और जुकाम की शिकायत थी, जिसके बाद उसका कोरोना टेस्ट किया गया था, शादी के दिन तक रिपोर्ट नहीं आई थी. रविवार को जब बारात और शादी की रस्में पूरी हुई. अगली सुबह यानी सोमवार को जब विदाई का वक्त आया, तब अचानक स्वास्थ विभाग की एक टीम उनके घर पहुंची.


चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव


स्वास्थ्य टीम ने दुल्हन कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी, जिससे वहां मौजूद लोगों के बीच हड़कंप मच गया. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने दुल्हन के घर पर कोविड-19 का नोटिस चस्पा कर दिया है. इसके बाद दुल्हन को घर में क्वारंटीन कर दिया गया. दुल्हन के अलावा उनके परिवार में तीन अन्य लोग भी कोरोना से संक्रमित हुए हैं. अब माना जा रहा है कि इस शादी में आए कई लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


Bharat Bandh: किसानों का 'भारत बंद' आज, दिल्‍ली और हरियाणा की इन सड़कों पर जानें से बचें


केंद्र सरकार का दावा- कृषि कानूनों में शामिल हैं कांग्रेस सरकार के कई सुझाव