यूपी: जौनपुर में सांप के काटने से सगे भाई-बहन की मौत, एक किशोर की भी गई जान, परिवार में मातम
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सांप के काटने से सगे भाई-बहन की मौत हो गई. मामला मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के तिलोरा गांव का है. दोनों बच्चों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है.
जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले 2 गांवों में सांप के काटने से सगे भाई-बहन समेत तीन लोगों की मौत हो गई. पहली घटना मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के तिलौरा गांव की है. गांव के रहने वाले दीपक सरोज की बेटी हंसिका (6) मंगलवार की देर शाम अपने भाई जिगर (5) के साथ खेल रही थी. खेलते हुए दोनों भाई-बहन घर के बगल में रखी ईंटों के पास जा पहुंचे.
इसी दौरान ईंटों के बीच से सांप ने दोनों को डस लिया. खून निकलने पर घरवालों ने चोट समझ हल्दी लगाकर कपड़ा बांध दिया. लेकिन, कुछ देर बाद दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए जौनपुर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दोनों बच्चों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. घटना के बाद तिलोरा गांव में सपेरे को बुलाया गया. सपेरे ने ईंटों के बीच से दो सांप पकड़े और फिर उन्हें जंगल में छोड़ दिया.
दूसरी घटना सुजानगंज क्षेत्र के पुरानी बाजार की है. पुरानी बाजार के रहने वाले विकास (17) पुत्र अशोक उमर को मंगलवार की रात सांप ने डस लिया. परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज ले गए, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें: