RBSE 12th Science Result LIVE Updates: राजस्थान बोर्ड साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित, इस आसान स्टेप्स से डाउनलोड करें मार्कशीट
RBSE 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल 12वीं साइंस में 2,39,800 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था, छात्र rajejuboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
LIVE
Background
नई दिल्ली: राजस्थान बोर्ड की 12वीं साइंस के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आरबीएसई) ने कक्षा12 की साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट आज जारी कर दिया है. ये रिजल्ट आज शाम चार बजे जारी किया गया. प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा इस रिजल्ट को घोषित किया. उन्होंने पास होने वाले छात्रों को बधाई दी. इस साल राजस्थान बोर्ड 12वीं की साइंस स्ट्रीम के एग्जाम में 2,39,800 स्टूडेंट्स बैठे थे.
कोरोना वायरस महामारी के बीच राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. 12वीं साइंस स्ट्रीम के छात्र इस रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. महामारी और लॉकडाउन के चलते इस बार रिजल्ट में देरी देखने को मिल रही है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डी पी जारौली की प्रजेंस में 12वीं कक्षा के साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी किया गया.
ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट
RBSE 12वीं कक्षा के साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट अपने ऑफिशियल वेबसाइट rajejuboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जारी किया गया है. छात्र अपना रिजल्ट इसी वेबसाइट पर लॉग इन कर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट के लिए दूसरी फर्जी वेबसाइट पर गुमराह न हों.
रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले rajresults.nic.in वेबसाइट पर जाएं.
उसके बाद 12th science result पर क्लिक करें.
अब इसमें मांगी गई डिटेल जैसे रोल नंबर डाल दें.
अब आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट निकलवा लें.
सप्लीमेंट्री परीक्षा भी होगी आयोजित
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने फैसला किया है कि ऐसे छात्र जो किसी भी वजह से परीक्षा नहीं दे पाए थे उन छात्रों की छूटी परीक्षाएं सप्लीमेंट्री परीक्षा के साथ ले ली जाएंगी. जानकारी के लिए आपको यह भी बता दें कि 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 05 मार्च 2020 से शुरू हो गईं थीं लेकिन कोरोना महामारी के कारण किए गए लॉक डाउन से 19 मार्च 2020 से बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं. बोर्ड बाकी बची परीक्षाओं को जून में आयोजित करवाया था.
पिछले साल ऐसा रहा था 12वीं साइंस का रिजल्ट
पिछले साल राजस्थान बोर्ड की 12वीं कक्षा की साइंस स्ट्रीम का कुल रिजल्ट 92.88% था जिसमें लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 95.86% और लड़कों का पासिंग परसेंटेज 91.59%. था.