जम्मू: भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की नापाक साजिश को जवाब देने के साथ-साथ बीएसएफ मिशन ग्रीन मुहिम में भी जुट गई है. इस मिशन के तहत बीएसएफ ने करीब दो लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है.


जम्मू में बीएसएफ के प्रवक्ता के मुताबिक इस अभियान के तहत अब तक जम्मू में बीएसएफ के मुख्यालय समेत अन्य सीमावर्ती इलाकों में बीएसएफ के जवानों ने अब तक करीब 40 हज़ार पौधे लगा लिए हैं. बीएसएफ के जवान फलों के पौधे जिनमें आम, अमरूद, जामुन के इलावा शीशम, नीम और आंवला के पौधे इस मिशन ग्रीन के तहत लगा रहे हैं.



बीएसएफ के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में इस अभियान को गृह मंत्रालय के निर्देशों पर चलाया जा रहा है. वही, जम्मू में बीएसएफ के आईजी और कई वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्यालय में पौधे लगाए.


उधर, जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभा रहे सशस्त्र सीमा बल एसएसबी ने भी मिशन ग्रीन इंडिया की शुरुआत की है, इस मिशन के तहत एसएसबी ने जम्मू का डोडा जिलों में वृक्षारोपण का काम शुरू किया.


ये भी पढ़ें:


राजस्थान: सीएम गहलोत के आवास पर हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक, सरकार को कमजोर करने वालों के खिलाफ प्रस्ताव पारित  


भारत में 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा Google, पीएम मोदी से बातचीत के बाद सुंदर पिचाई ने की घोषणा