कन्नौज: पेट्रोलिंग करते वक्त बीएसएफ का जवान सीमा पर शहीद, सीएम योगी देंगे 50 लाख रुपये
कन्नौज के रहने वाले बीएसएफ जवान वीरपाल सिंह सीमा पर पेट्रोलिंग के दौरान खाई में गिर गये, जिसके चलते वे गंभीर रूप से घायल हो गये. देर रात अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
कन्नौज: कन्नौज जिले के भग्गीपुरवा गांव निवासी बीएसएफ जवान वीरपाल सिंह देश की सीमा की सुरक्षा करते हुए शहीद हो गए. बताया जा रहा है कि शहीद वीरपाल सिंह जम्मू-कश्मीर के सुंदरी वन में तैनात थे. सीमा पर घुसपैठ रोकने के लिए वह अपने साथियों के साथ पाकिस्तान बॉर्डर पर पेट्रोलिंग कर रहे थे, तभी ऊंची पहाड़ी से उनका पैर फिसल गया और वह 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरे.
बेटी की शादी के लिये जनवरी में घर आये थे
गंभीर हालत में शहीद जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात जवान ने दम तोड़ दिया. शहीद वीरपाल सिंह की शहादत की खबर गांव में आते ही चारों तरफ गम का माहौल हो गया. परिजन रो-रो कर बेहाल हैं. शहीद के परिजनों ने बताया कि वह जनवरी में गांव में आये थे और बेटी की शादी कर वापस काम पर जम्मू-कश्मीर लौट गए थे.
सीएम योगी ने किया 50 लाख मुआवजे का एलान
शहीद वीरपाल 1995 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे, उनकी पहली पोस्टिंग अहमदाबाद हुई थी. वह काफी समय से जम्मू-कश्मीर में तैनात थे. शहीद के बेटे च्यवन प्रताप ने बताया कि कमांड कैम्प से घायल होने की सूचना बुधवार शाम मिली थी, जिसके कुछ घंटे बाद उनके शहादत की खबर आ गयी. वहीं, जवान की शहादत पर प्रदेश के मुखिया ने शोकाकुल परिवार को अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की और साथ ही हर संभव मदद करने का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें.
प्रयागराज: कोरोना हॉस्पिटल में मेडिकल स्टाफ की वसूली का वीडियो आया सामने, मचा कोहराम