(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
चीनी सेना की घुसपैठ पर बोलीं मायावती- सरकार को और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत
बसपा सुप्रीमो मायावती ने चीनी सेना के पैंगोंग झील के पास वाले इलाके में घुसपैठ करने की ख़बरों पर ट्वीट किया है. उन्होंने सरकार को और ज्यादा सतर्क रहने की सलाह दी है.
दिल्ली, एबीपी गंगा। चीन सेना के एक बार फिर घुसपैठ करने की घटना पर मायावती ने सरकार को और सतर्क रहने की सलाह दी है. बसपा प्रमुख मायावती ने चीन सेना की घुसपैठ को लेकर ट्वीट किया.
मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''चीनी सेना द्वारा एक बार फिर पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में दुस्साहस करने की खबर चैंकाने वाली है, लेकिन संतोष की बात है कि भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है. सरकार को आगे और भी ज्यादा सजग व सतर्क रहने की जरूरत है.''
बता दें कि 29-30 अगस्त की रात को पैंगोंग झील के पास फिंगर एरिया में चीनी सेना ने घुसपैठ करने की हिमाकत की है. हालांकि, भारतीय सेना ने वक्त रहते इस कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब चीनी सैनिकों को दिया. अभी तक सूत्रों के हवाले से आई जानकारी के मुताबिक इस कार्रवाई में कोई घायल नहीं हुआ है. गौरतलब है कि इस वक्त भारत और चीन के बीच इस वक्त ब्रिगेडियर कमांडर लेवल की बैठक चल रही है.
चीनी सेना द्वारा एक बार फिर पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में दुस्साहस करने की खबर चैंकाने वाली है, लेकिन संतोष की बात है कि भारतीय सेना ने इसका मुँहतोड़ जवाब दिया है। सरकार को आगे और भी ज्यादा सजग व सतर्क रहने की जरूरत है।
— Mayawati (@Mayawati) August 31, 2020
कांग्रेस ने भी बोला हमला भारत और चीन की इस झड़प को लेकर कांग्रेस ने भी सरकार पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपना वीडियो बयान ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, आए दिन भारत की संप्रुभता पर हमला हो रहा है, आए दिन हमारी सरज़मीं पर क़ब्ज़े का दुस्साहस, आए दिन देश की धरती पर चीनी घुसपैठ, मोदी जी, पर 'लाल आँख' कहां हैं ?. चीन से आंखों में आंखें डाल कब बात होगी ?. पी.एम मौन क्यों हैं ?.
15 जून को हुई थी झड़प इससे पहले 15 जून की रात को भारतीय सैनिकों की चीनी सैनिकों के गलवान घाटी में झड़प हुई थी. इस घटना के बाद भारत और चीन कई बार आमने-सामने आ चुके हैं. फिलहाल, ऐसा लग रहा है कि भारत-चीन के बीच चल रहे इस सीमा विवाद का कोई हल नहीं निकल रहा. वहीं, अब फिर हुई पैंगोग की घटना के बाद एक बार फिर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ सकता है.
ये भी पढ़ेंः
यूपी: नोएडा पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया
यूपी में साप्ताहिक लॉकडाउन का उल्लंघन, नोएडा में जांच के दौरान 19 वाहन जब्त, 12 गिरफ्तार