यूपी छेड़छाड़ मामला: मायावती बोलीं- मनचलों की वजह से गई सुदीक्षा की जान, सख्त कार्रवाई करे सरकार
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि मनचलों की वजह से यूपी की होनहार बेटी सुदीक्षा को अपनी जान गंवानी पड़ी. उन्होंने कहा कि बसपा की मांग है कि मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.
दिल्ली, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने बुलंदशहर की सुदीक्षा भाटी की मौत के मामले पर ट्वीट किया है. मायावती ने मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
मायावती ने ट्वीट में लिखा, ''बुलन्दशहर में अपने चाचा के साथ बाईक पर जा रही होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी को मनचलों की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी, जो अति-दुःखद, अति-शर्मनाक व अति-निन्दनीय। बेटियां आखिर कैसे आगे बढ़ेंगी ?. यूपी सरकार तुरन्त दोषियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करे, बीएसपी की यह पुरजोर मांग है."
आजाद ने की आर्थिक मदद की मांग उधर, भीम आर्मी प्रमुख चंद्र शेखर आजाद ने भी सुदीक्षा के मामले में ट्वीट किया है. आजाद ने परिवार को आर्थिक मदद की मांग की है. आजाद ने ट्वीट किया, 'एक गरीब परिवार से निकलकर अमेरिका में पढ़ाई करने वाली बहन सुदीक्षा भाटी हमारे बीच नहीं रही। आज सड़क छाप शोहदों के छेड़खानी से बचने के प्रयास में उनकी एक्सीडेंट से मौत हो गई। अत्यंत ही दुखद! दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो एवं सुदीक्षा के परिवार को उचित आर्थिक मदद दी जाए.'
ऐसे गई जान बता दें कि यूपी के दादरी की रहने वाली सुदीक्षा भाटी अपने चाचा के साथ मामा से मिलने जा रही थी. तभी रास्ते में बुलेट सवार ने उनका पीछा किया. वह सुदीक्षा को परेशान करने लगा. फिर अचान उसने ओवरटेक कर बुलेट रोक दी. जिससे संतुलन बिगड़ने से सुदीक्षा और उसका चाचा दोनों सड़क पर गिर कर घायल हो गए. हादसे में सुदीक्षा की मौत हो गई.
सुदीक्षा भाटी अमेरिका के बॉब्सन कालेज में एचसीएल (HCL शिव नाडर ग्रुप) के खर्च पर पढ़ाई कर रही थी. वह इन दिनों अपने घर आई हुई थीं. परिजन बताते हैं कि उसे कुछ दिन अमेरिका लौटना था.
ये भी पढ़ेंः
कभी छेड़छाड़ृ के खिलाफ आवाज उठाने वाली सुदीक्षा खुद ही बन गई उसका शिकार, गंवाई जान