एक्सप्लोरर
Advertisement
यूपी में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों पर मायावती ने जताई चिंता, कहा- जुगाड़ से नहीं नियंत्रित होगी महामारी
यूपी में लगातार बढ़ते कोविड के मामलों पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कोरोना जुगाड़ से नहीं बल्कि उचित व्यवस्था से नियंत्रित हो सकता है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तेजी से कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ रहा है. इसको लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने चिंता जाहिर की हैं. सोमवार को उन्होंने राज्य में कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर कहा कि राज्य के साथ-साथ केंद्र सरकार को भी इस बारे में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है.
मायावती ने एक ट्वीट कर कहा, 'आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य, गरीब व पिछड़े यूपी में कोरोना की महामारी जिस प्रकार से विकराल रूप धारण कर रही है, वह गंभीर चिंता की बात है. राज्य व केंद्र सरकार को भी इस बारे में विशेष सचेत होने की जरूरत है. यह जुगाड़ से नहीं बल्कि उचित व्यवस्था से नियंत्रित हो सकता है.'
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य गरीब व पिछड़े यूपी में कोरोना की महामारी जिस प्रकार से विकराल रूप धारण कर रही है वह गंभीर चिन्ता की बात है। राज्य व केन्द्र सरकार को भी इस बारे में विशेष सचेत होने की जरूरत है। यह जुगाड़ से नहीं बल्कि उचित व्यवस्था से नियंत्रित हो सकता है।
— Mayawati (@Mayawati) July 20, 2020
होम क्वारंटाइन में रहने की छूट दे सकती है सरकार
प्रदेश के कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यूपी सरकार कोरोना के मरीजों को होम क्वारंटाइन में रहने की छूट दे सकती है. लंबे समय से लोग इसकी मांग कर रहे थे. खासतौर से नोएडा और गाजियाबाद शहरों में बिना लक्षण वाले लोग लगातार होम क्वारंटाइन की मांग कर रहे थे. अब CM योगी आदित्यनाथ ने होम क्वारंटाइन के लिए प्रोटोकॉल बनाने को कहा है. दिल्ली में पहले से ये सुविधा है. गौरतलब है कि यूपी में कोरोना के एक्टिव मामलों की कुल संख्या अब 18000 पार कर चुकी है.
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
रंगनाथ सिंहवरिष्ठ पत्रकार
राजस्थान में सरकारी अधिकारी को थप्पड़ मारने वाले के चुनाव लड़ने पर लगे प्रतिबन्ध, तभी बचेगा लोकतंत्र
Opinion