मेरठ, एबीपी गंगा। मेरठ में सर्राफ की लूट के बाद हत्या का खुलासा नहीं होने से व्यापारियों में नाराजगी है. जिसके चलते आज व्याापारियों ने बाजार बंद कर दिया. इसी दौरान बाजार बंद करने को लेकर व्यापारी दो गुटों में बंट गए. बाद में दोनों में नोंक-झोंक बढ़ गई. बाद में इस मामले में पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा.


हुआ यूं कि मेरठ की सेंट्रल मार्केट आज उस वक्त जंग का अखाड़ा बन गई जब दो व्यापारिक गुट व्यापार बन्दी को लेकर आमने-सामने आ गए. एक गुट ने व्यापार बंद करने की कोशिश की जबकि दूसरे ने खोलने की कोशिश की. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों व्यापारी गुटों को खदेड़ा.


लूट के बाद हुई थी हत्या
दरअसल, मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र में चार दिन पहले अमन जैन नाम के सर्राफा व्यापारी की बदमाशों ने लूट के बाद गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले को लेकर जहां एक व्यापारी ग्रुप ने आज बंदी का आह्वान किया था. वहीं, दूसरे गुट ने रविवार को बंदी का आह्वान किया हुआ था. दोनों ही गुटों ने अलग-अलग दिन बंदी का आह्वान किया.


बंद को लेकर भिड़े गुट
जहां आज विजेंद्र अग्रवाल गुट मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र स्थित सेंट्रल मार्केट को बंद कराने की कोशिश की तो वहीं किशोर वाधवा गुट ने बंदी करने से इंकार कर दिया. इस बात को लेकर दोनों ही गुटों में हंगामा हो गया. दोनों गुट आमने-सामने आ गए और जमकर हंगामा हुआ. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को मौके से हटाया. हालांकि पूरे मामले में दोनों गुटों के व्यापारी नेताओं का एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.


ये भी पढ़ेंः
नोएडाः एटीएम काट रहे थे 4 बदमाश, पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हुआ एक, बाकी फरार


गाजियाबादः मोहन नगर चौराहे पर फिर मिला एक शव, इस बार कार में थी लाश