By Election Results: राजस्थान की दो विधानसभा सीटों धरियावद और वल्लभनगर पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. इसके पीछे पार्टी की गुटबाजी नजर आई. वहीं टिकट बंटवारे को लेकर भी केंद्र और राज्य में तालमेल की कमी दिखाई दी. वहीं दूसरी तरफ सीएम अशोक गहलोत समेत कांग्रेस ने इस जीत पर खुशी जताने के साथ-साथ बीजेपी पर निशाना भी साधा है. आइए जानते हैं इस चुनावी नतीजे पर किस नेता ने क्या कहा.
सीएम अशोक गहलोत ने दिया ये रिएक्शन
राजस्थान विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव में मिली जीत पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गदगद होते नजर आए. इस मौके पर उन्होंने ट्वीट किया, "कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों और राज्य सरकार के सुशासन पर जनता ने मोहर लगाई है."
सचिन पायलट ने दी बधाई
सचिन पायलट ने भी इस मौके पर खुशी जाहिर की. साथ ही उन्होंने विजयी प्रत्याशियों को बधाई भी दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "राजस्थान विधानसभा उपचुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी-वल्लभनगर से प्रीति शक्तावत जी और धरियावद से नगराज मीणा जी को विजयी होने पर बधाई. श्रीमती सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी के नेतृत्व और कांग्रेस की विचारधारा मे विश्वास जताने के लिए सभी मतदाताओं का आभार एवं कार्यकर्ताओं को बधाई."
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पूनिया ने क्या कहा?
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की इस शिकस्त पर प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि हार से हताश न हों. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस हार से बिल्कुल भी विचलित नहीं होगी. पूनिया ने आगे कहा कि हम हार के कारणों पर मंथन करेंगे. उन्होंने ये बात स्वीकार की है कि इस चुनाव में पार्टी से कई रणनीतिक चूक हुई हैं.
राजावत ने की वसुंधरा राजे की वकालत
कुछ समय पहले प्रदेश में अगला सीएम फेस प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को माना जा रहा था. वहीं अब इन चुनावी नतीजों के बाद वसुंधरा खेमे के नेताओं ने इस हार पर पार्टी पर तंज कसना शुरू कर दिया है. इस हार पर पूर्व संसदीय सचिव और बीजेपी के पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने कहा है कि हाईकमान को चाहिए कि अब भी बिना देर किए लोकप्रिय जननायिका पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को राजस्थान की कमान सौंप दें. अगर ऐसा नहीं किया गया तो जिस तरह इन उपचुनावों में पार्टी मुकाबले में भी नहीं आ पाई, उसी तरह आने वाले चुनावों में भी पार्टी की ऐसी दुर्गति होगी.
ये भी पढ़ें