Bypolls Results 2021: देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली में लोकसभा की तीन और विधानसभा की 29 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे कल सामने आए. इनमें राजस्थान की दो विधानसभा सीट धरियावद और वल्लभनगर सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की. ये रिजल्ट बीजेपी के लिए आने वाले चुनावों में परेशानी का सबब बन सकते हैं. ऐसा माना जा रहा था कि पार्टी प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की लिडरशिप से अलग नए नेतृत्व पर विचार कर सकती है. ऐसे में ये नतीजे पार्टी के लिए चिंताजनक है.
धरियावद सीट मिली बंपर जीत
धरियावद (प्रतापगढ़) में कांग्रेस को बड़ी जीत हासिल हुई है. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी नगराज मीणा को कुल 18,747 हजार वोटो से जीत मिली है. यहां बीजेपी तीसरे नंबर पर रही. कांग्रेस के नगराज मीणा के बाद सबसे ज्यादा वोट यहां निर्दलीय प्रत्याशी थावरचंद मीणा को मिले. उन्हें इस उपचुनाव में बीटीपी का समर्थन मिला हुआ था.
वल्लभनगर पर चौथे नंबर पर रही बीजेपी
धरियावद के अलावा वल्लभनगर में भी कांग्रेस का जादू चलता नजर आया. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति शक्तावत ने करीब 20 हजार वोट से जीत हासिल की. उन्हें यहां अपने पति और पूर्व विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत से भी बड़ी विजय मिली है. इस सीट पर सबसे हैरान करने वाली बात ये रही कि बीजेपी यहां चौथे नंबर की पार्टी बनकर रह गए. प्रीति शक्तावत के बाद सबसे ज्यादा वोट आरएलपी के उदयलाल डांगी को मिले.
बीजेपी से छीनी सीट
राज्य की धरियावद (प्रतापगढ़) विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की. ये सीट कांग्रेस ने बीजेपी से छीनी है और साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में धरियावद सीट बीजेपी के गौतम लाल मीणा ने जीती थी.
ये भी पढ़ें
Madhya Pradesh Bypoll: उपचुनावों में शिवराज सिंह चौहान के लिए क्या हैं जीत के मायने?