(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
महाराष्ट्र: भिवंडी महानगरपालिका का अभियान, बिना मास्क घर से बाहर निकलने पर भरना होगा 500 रुपये का जुर्माना
एक सप्ताह पहले शुरू किए गए इस अभियान के तहत 100 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है.
मुंबई: बिना मास्क के घर से निकलने वालों के खिलाफ भिवंडी महानगरपालिका ने सख्त रुख अपनाया है. बिना मास्क घूमने वालों से 500 रुपए जुर्माना वसूला जा रहा है. वहीं, जो लोग 500 रुपए जुर्माना नहीं भर पाते हैं, नगरपालिका उन्हें एंबुलेंस में क्वारंटीन सेंटर ले जाती है और उनसे मजदूरी करवा कर जुर्माने की रकम वसूल कर उन्हें छोड़ देती है.
लोगों को मास्क के प्रति जागरूक करने के लिए भिवंडी महानगरपालिका के इस प्रयास की एक तरफ जहां सराहना की जा रही है, तो वहीं लोगों को सबक सिखाने के लिए उन्हें एंबुलेंस में बैठाकर क्वारंटीन सेंटर ले जाने पर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं.
इन सभी मुद्दों पर जब एबीपी न्यूज ने भिवंडी महानगरपालिका के कमिश्नर पंकज आशिया से बात की तो उन्होंने इस बात को कबूला कि मुहिम के शुरुआती दिनों में जोश में आकर नगरपालिका के कुछ लोगों ने इस अभियान को शुरू किया. जिसके पीछे उनका केवल एक ही उद्देश्य था, लोगों को मास्क के प्रति जागरूक करना, लेकिन मैंने अपने अधिकारियों को ऐसा करने से मना किया है.
पंकज आशिया बताते हैं कि अब नगरपालिका के अधिकारी और कर्मचारी केवल बिना मास्क घर से निकलने वालों के खिलाफ 500 रुपए का जुर्माना वसूला कर उन्हें छोड़ रहे हैं. एक सप्ताह पहले शुरू किए गए इस अभियान के तहत 100 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है और जुर्माना वसूला जा चुका है. भिवंडी में लगातार आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में भिवंडी के नागरिकों से अपील है कि वे कोरोना के खिलाफ हमारी इस लड़ाई में साथ दें.
यह भी पढ़ें:
नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, महाराष्ट्र में 6 हजार तो दिल्ली में 1600 से अधिक नए केस आए सामने